ब्रेकिंग न्यूज़
अत्याधुनिक हथियार बरामदगी मामले में कोटवा निवासी कुख्यात कुणाल को आजीवन कारावास, 42 हजार रुपये का अर्थदंड भी मिलाइस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे
बिहार
रक्सौल: एसएसबी 47वी बटालियन ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत ग्रामीण युवकों के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की
By Deshwani | Publish Date: 7/12/2023 11:48:32 PM
रक्सौल: एसएसबी 47वी बटालियन ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत ग्रामीण युवकों के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की

रक्सौल अनिल कुमार। भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी 47वी बटालियन के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत ग्रामीण युवकों के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। सीमावर्ती क्षेत्र के हरैया में इसकी शुरुआत की गई। इसकी जानकारी देते हुए एसएसबी 47वी बटालियन के कमांडेंट विकास कुमार ने बताया कि एसएसबी के द्वारा हमेसा सीमावर्ती गांव के लोगों में आत्मनिर्भर हेतु रोजगार के लिए कई ऐसे कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इस बार ग्रामीण युवाओं को बेकरी प्रोडक्ट प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो 15 दिनों तक चलेगा। वही उन्होंने बताया की इस प्रशिक्षण में 28 ग्रामीण युवको को प्रशिक्षित होने का मौका दिया जा रहा है। 

 
 
 
 
 
प्रशिक्षण के बाद खुद युवा अपना रोजगार खोल सकते है। या कही नौकरी पा सकते है। कमांडेंट विकास कुमार ने बताया की 47वी वाहिनी द्वारा इसी प्रकार के विभिन्न कोर्स जैसे कि बकरी पालन कोर्स, पलंबरिंग कोर्स, इलेक्ट्रिशियन कोर्स, सिलाई कोर्स व मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को कराया जाता है। ताकि इन कार्यों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के लोगो को रोजगार मिल सके और आत्मनिर्भर बन सके। 15 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षण प्राप्त युवको को प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे। वही इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी अनेंद्र मणि सिंह, उप कमांडेंट दीपक सविता, हवाई अड्डा बीओपी प्रभारी उत्तम घोष, सरपंच अमरुल्लाह मिया, उप मुखिया सनोज यादव सहित अन्य बल के जवान मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS