ब्रेकिंग न्यूज़
इस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात की
बिहार
पूर्वी चंपारण: श्रम अधीक्षक ने सऊदी अरब में काम कर रहे मृत व्यक्ति के पार्थिव शरीर को उनके परिवार को सौंप दिया
By Deshwani | Publish Date: 9/11/2023 10:43:57 PM
पूर्वी चंपारण: श्रम अधीक्षक ने सऊदी अरब में काम कर रहे मृत व्यक्ति के पार्थिव शरीर को उनके परिवार को सौंप दिया

मोतीहारी अमित कुमार गुड्डू। स्व. मुमताज़ अंसारी के पार्थिव शरीर को उनके घर खोड़ी पाकर तकिया, प्रखंड हरसिद्धि में शाम 7:40 अपराहन में सौपा गया! पूर्व से मुमताज अंसारी सऊदी अरब में काम कर रहे थे! इस दौरान उनकी घटना दिनांक-18.06.2023 सऊदी अरब में ही हो गई! घटना की सूचना माह सितंबर-2023 में श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी को जिलाधिकारी, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के माध्यम से प्राप्त हुआ।

 
 
 
 
उक्त आवेदन पत्र कार्रवाई करते हुए श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी द्वारा बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना-2008 के अंतर्गत रु.1 लाख मात्र का अनुदान स्वीकृत करते हुए विभाग से आवंटन की मांग की गई और विभाग द्वारा आवंटन उपलब्ध करा दी गई है जिसका भुगतान दो दिनों के अंदर मृतक के निकटतम आश्रित गुलनाज नेशा को भुगतान कर दिया जाएगा! फिर मृतक के पिता समीर अंसारी द्वारा अपने पुत्र की पार्थिव शरीर को घर मंगवाने हेतु जिलाधिकारी महोदय एवं श्रम अधीक्षक,पूर्वी चंपारण, मोतिहारी से अनुरोध किया गया।
 
 
 
 
 
 श्रम अधीक्षक द्वारा निरंतर प्रयास करते हुए मृतक के पार्थिव शरीर को सऊदी अरब से पटना तक नि:शुल्क मंगाया गया! पुनः दिनांक-07.11.2023 को मृतक के पिता को सूचना मिली कि आपके पुत्र की पार्थिव शरीर विमान द्वारा पटना आ रहा है! मृतक पिता समीद अंसारी द्वारा श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण से अनुरोध किया गया कि मेरे आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है, कृपया कर मेरे पुत्र का पार्थिव शरीर को पटना से घर मंगाया जाये! फिर श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण द्वारा जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण की मदद से उनके पार्थिव शरीर को उनके घर सौपा गया! उक्त मौके पर श्रम संसाधन विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी गण उपस्थित थे!
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS