ब्रेकिंग न्यूज़
अत्याधुनिक हथियार बरामदगी मामले में कोटवा निवासी कुख्यात कुणाल को आजीवन कारावास, 42 हजार रुपये का अर्थदंड भी मिलाइस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे
बिहार
वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने रक्सौल कस्टम के नव निर्मित आवासीय परिसर का किया उद‍्घाटन
By Deshwani | Publish Date: 12/10/2023 11:39:58 PM
वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने रक्सौल कस्टम के नव निर्मित आवासीय परिसर का  किया उद‍्घाटन

रक्सौल अनिल कुमार। भारत सरकार के वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने गुरूवार को रक्सौल कस्टम के नव निर्मित आवासीय परिसर का उद‍्घाटन किया। उनके साथ बेतिया लोकसभा के सांसद डॉ संजय जायसवाल, स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, चनपटीया के विधायक उमाकांत सिंह के साथ-साथ चीफ कमिश्नर पटना अजय सक्सेना सहित कई अधिकारी मौजूद थे। वैदिक मंत्रोचार के बीच सबसे पहले शिलापट‍्ट से पर्दा हटाया गया और इसके बाद गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। सबसे पहले आगत अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया तथा इसके बाद चीफ कमिनश्रर पटना कस्टम अजय सक्सेना के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। 

 
 
 
 
 
इस दौरान कमिश्नर अजय सक्सेना ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा रक्सौल कस्टम को भारत सरकार के द्वारा 1972 में अधिसुचित किया गया, तब से लगातार यहां कस्टम ट्रेड को बढ़ावा देने के साथ-साथ दोनो देश के व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करने का काम कर रही है। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि रक्सौल में नए कस्टम का भवन बनने यहां कर्मचारियों और अधिकारियों को रहने की बेहतर सुविधा मिलेगी। 
 
 
 
 
 
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश महाशक्ति बन रहा है। कोरोना काल में जिस प्रकार हमारी सरकार ने देश के नागरिकों की सुरक्षा को लेकर न केवल काम किया, ब्लकि देश में स्वदेशी वैक्सिन बनाकर पड़ोसी देश के लोगों की भी जान बचायी है। सीमा सुरक्षा के साथ-साथ देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को लेकर लगातार काम हो रहा है। कस्टम कॉलोनी बनने से कर्मचारियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। 
 
 
 
 
 
 
वहीं स्थानीय सांसद डॉ जायसवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने रक्सौल को पेट्रोलियम पाइपलाइन दिया, बाइपास सड़क दी, सुविधायुक्त आइसीपी की व्यवस्था दी, आगे भी जो विकास का काम होगा, उसको किया जायेगा। मौके पर सीबीआईसी के सदस्य सुरजीत भुजबल, डॉ यशोवर्धन पाठक आयुक्त सीमा शुल्क आयुक्तालय पटना, अनीश गुप्ता अपर आयुक्त सीमा शुल्क पटना, रामानंद सिंह सहायक आयुक्त स्थल सीमा शुल्क सदन रक्सौल के साथ-साथ एसडीओ रविकांत सिन्हा, डीएसपी धीरेन्द्र कुमार, पुलिस निरीक्षक निरज कुमार, हरैया ओपी प्रभारी अनुज कुमार, सुगौली नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रोशन कुमार, बीडीओ जयप्रकाश, सीओ विजय कुमार गुप्ता के साथ-साथ भाजपा नेता ई. जितेन्द्र कुमार, राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, गणेश धनौठिया, अशोक पाण्डेय, कन्हैया सर्राफ, नितेश पटेल के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS