ब्रेकिंग न्यूज़
अत्याधुनिक हथियार बरामदगी मामले में कोटवा निवासी कुख्यात कुणाल को आजीवन कारावास, 42 हजार रुपये का अर्थदंड भी मिलाइस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे
बिहार
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रप्रकाश को दी गई भावभिनी विदाई
By Deshwani | Publish Date: 14/4/2023 12:15:29 AM
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रप्रकाश को दी गई भावभिनी विदाई

रक्सौल अनिल कुमार। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रप्रकाश को बुधवार की शाम शहर के एक आवासीय होटल में सादे समारोह के बीच भावभिनी विदाई दी गयी। रक्सौल पुलिस निरीक्षक निरज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में अनुमंडल, नगर परिषद व प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारियों के साथ-साथ अनुमंडल के सभी थानों के थानाध्यक्ष शामिल हुए।

 
 
 
 
 
 
कार्यक्रम का संचालन रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान कर रहे थे।इस दौरान अधिकारियों के स्थानानंतरित डीएसपी चंद्रप्रकाश को बुके और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया  इसके साथ ही, अंगवस्त्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। सभा को रक्सौल इंस्पेक्टर निरज कुमार, बीडीओ संदीप सौरभ, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार, डीसीएलआर राकेश रंजन, सुगौली इंस्पेक्टर अभय कुमार, छौड़ादानो थानाध्यक्ष ध्रुवनारायण प्रसाद आदि ने संबोधित किया।
 
 
 
 
 
पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए डीएसपी श्री चंद्रप्रकाश ने कहा कि मेरी पहली पोस्टिंग बतौर डीएसपी रक्सौल में हुयी थी और आप लोगों के साथ काम करके काफी अच्छा लगा। मुझे यहां बहुत कुछ सिखने को मिला है, जो आगे के कैरियर में काम आएगा।आप सबकी याद दिल में हमेशा ताजा रहेगी। मौके पर हरैया ओपी प्रभारी पंकज कुमार, पुनि उमाशंकर पाठक, अमीत कुमार सिंह, मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS