ब्रेकिंग न्यूज़
इस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात की
बिहार
मोतिहारी की चकिया पुलिस ने दो बदमाशों को दो लोकलमेड पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया
By Deshwani | Publish Date: 5/2/2023 11:00:00 PM
मोतिहारी की चकिया पुलिस ने दो बदमाशों को दो लोकलमेड पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया

मोतिहारी। चकिया से रूबी सिंह की रिपोर्ट। राष्ट्रीय राजमार्ग दो बदमाशों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। चकिया पुलिस का कहना है कि दोनों की गिरफ्तारी से इनकी लूट की साजिश विफल हो गयी। पुलिस ने इनके पास से दो लोकलमेड पिस्टल व अशीर्वाद फाइनेंस के लूटे गये सामन को बरामद किया है। 

 गिरफ्तार किए गए-

1. रोहित कुमार- बनझूला, थाना- चकिया, पूर्वी चम्पारण

2. शत्रुघ्न कुमार- बनझूला, थाना- चकिया, पूर्वी चम्पारण

पुलिस का कहना है कि इनके पास से दो लोकलमेड पिस्टल, 6 कारतूस, दो खोखा व लूट के सामान मिले हैं।


दोनों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के बैसहा के निकट बंद पड़े एक धर्मकांटा के निकट से हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट की अराधी गिरोह के छह-सात बदमाश धर्मकांटा पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के नियत से इकट्ठा हुए हैं। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाश को हथियार व कारतूस के साथ दबोचा लिया। जबकि बाकी बदमाश फरार हो गए। 


पकड़े गए बदमाशों की पहचान रोहित कुमार पिता रघुनाथ दास व शत्रुघ्न कुमार पिता मुन्ना साह दोनों बनझूला निवासी के रूप में की गई। पुलिस की पुछताछ में दोनों ने चकिया व कल्याणपुर थाना क्षेत्र में घटित पांच लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बदमाशों के पास से दो लोकलमेड पिस्टल, छह कारतूस, दो खोखा के अलावा आशीर्वाद फाइनेंस कर्मी से लूटा हुआ लैपटॉप,टैब तथा व्यवसाई से लूटी मोबाइल बरामद किया गया है। वहीं पुलिस ने एक हीरो आई स्मार्ट बाइक भी बरामद की है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि शीघ्र ही गिरोह के बाकी सदस्यों को गिरफ्तार किया जाएगा। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, पुअनि विश्वजीत कुमार, सअनि सुजीत कुमार त्रिपाठी सहित सशस्त्र बल मौजूद थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS