ब्रेकिंग न्यूज़
इस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात की
बिहार
मोतिहारी के कोटवा में भवानीपुर उच्च विद्यालय के कलर्क रामकिशोर सिंह की गोली मारकर हत्या
By Deshwani | Publish Date: 17/11/2022 11:35:40 PM
मोतिहारी के कोटवा में भवानीपुर उच्च विद्यालय के कलर्क रामकिशोर सिंह की गोली मारकर हत्या

मोतिहारी। कोटवा थाना क्षेत्र के डुमरा गांव मे अपराधियों ने भवानीपुर उच्च विद्यालय के किरानी के पद पर कार्यरत डुमरा गांव निवासी रामकिशोर सिंह की गोली मार हत्या कर दी। डुमरा चौक से घर जाने के क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने रामकिशोर सिंह को गोली मारी, जिनकी इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी हॉस्पिटल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।


बताया गया है कि गोली की आवाज सुन आसपास के लोग अपराधियों को धर दबोचने के लिए दौड़ पड़े। लिहाज अपराधी भाग निकलने में कामयाब हो गए। बाद में ग्रामीणों और परिजनों ने इलाज के लिए रहमानिया अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


इस घटना से परिजनों और ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि गांव के युवक पर गोली मारने का आरोप है। पुलिस युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इधर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।


इधर सदर डीएसपी को दिए बयान में मृतक की विधवा उषा देवी ने बताया कि वह और उसके पति गांव के निकट डुमरा चौक पर दवा लेने गए थे। लौटने के क्रम में गांव का ही एक युवक अपने 4-5 साथियों के साथ खड़ा था। उसने उनके पति को बात करने के लिए रोका और अलग ले जा कर गोली मार दी। गोली मार का वह अपने साथियों के साथ फरार हो गया। घटना का कारण जमीन विवाद बताया गया है। पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पूर्व भी उक्त अपराधी ने स्थानीय एक अन्य युवक पर हमले के आरोप में जेल गया था।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS