ब्रेकिंग न्यूज़
इस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात की
बिहार
तेज गति से आ रहा ट्रैक्टर पलटा, पिता-पुत्री की मौत, विरोध में सड़क जाम
By Deshwani | Publish Date: 4/5/2017 8:58:36 PM
तेज गति से आ रहा ट्रैक्टर पलटा, पिता-पुत्री की मौत, विरोध में सड़क जाम

-बीडीओ ने की आपदा कोष से मृतक के परिजन को  4-4 लाख देने की घोषणा

मोतिहारी। आशा कुमारी।


हरसिद्धि थाना क्षेत्र की पानापुर रंजीता पंचायत के डाकहवा बरगद के समीप छपवा- हरसिद्धि मुख्य मार्ग पर गुरुवार को ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे दबकर साइकिल सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई। वहीं मृतक की पत्नी रीता देवी व ट्रैक्टर सवार दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर घटना से आक्रोिशत लोगों ने घटनास्थल के समीप सड़क जाम कर आगजनी की। इस कारण कुछ घंटों के िलए आवागमन बाधित हो गया। ग्रामीण उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे। बाद में स्थानीय प्रशासन ने पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। जानकारी के अनुसार ईंट लदा ट्रैक्टर डाकहवा बरगद के समीप पलट गया। जिससे साइकिल सवार बाप-बेटी कोबेया गाछी टोला निवासी मोतीलाल भगत (35) एवं कुसुम कुमारी (5) की मौत हो गयी। वहीं मृतक की पत्नी रीता देवी एवं ट्रैक्टर पर सवार दो मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है। साइकिल सवार हरसिद्धि से अपनी पुत्री का इलाज कराकर पत्नी सहित अपने घर आ रहा था। तभी छपवा की ओर से तीव्र गति से आ रहा ट्रैक्टर का घटनास्थल पर संतुलन बिगड़ गया। ट्रैक्टर पलट गया और नीचे दबकर दोनों की मौत हो गयी। विरोध में ग्रामीणों ने छपवा-हरसिद्धि मुख्यमार्ग को जाम कर दिया और उचित मुआवजे की मांग एवं तीव्र गति से चल रहे वाहनों पर लगाम गलाने की मांग करने लगे। घटना की सूचना पाकर थानाध्ययक्ष राजू कुमार, बीडीओ कुमुद कुमार एवं  सशस्त्र बल घटना स्थल पर पहुंच गये। बीडीओ श्री कुमार ने मृतक के परिजन को आपदा कोष से 4-4  लाख राशि देने की घोषणा की। वहीं थानाध्ययक्ष ने वाहन गति पर लगाम लगाने का आश्वासन दिया तथा बीडीओ कुमुद कुमार, थानाध्ययक्ष राजू कुमार, मुखिया बलिराज सहनी, सरपंच राजू साह, राजद अध्यक्ष नागेंद्र राम आदि के समझाने के बाद जाम हटाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये मोतिहारी भेज दिया गया। परिजन का आवेदन प्राप्त होते ही वाहन मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS