ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु, गूंजा- हर-हर महादेव
By Deshwani | Publish Date: 13/2/2018 6:40:21 PM
महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु, गूंजा- हर-हर महादेव

मोतिहारी/ रक्सौल/चिरैया। देशवाणी न्यूज नेटवर्क

महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को जिले भर के शिवालयों में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान हर-हर महादेव व बाेल-बम के नारों से पूरा माहौल भक्ति में डूबा रहा। इस दौरान नगर थाना परिसर से गाजे-बाजे के साथ शिव की बरात भी निकाली गई। इस शोभा यात्रा में हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। इधर
रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. अहले सुबह से ही शहर के विभिन्न मठ-मंदिरो में भक्तों की भीड़ देखी गयी. खासकर महिलाएं और युवतियां मंदिरों में पूजा- अर्चना करती देखी गयी. रंग-बिरंगे परिधान में सजधज कर मंदिर पहुंची महिलाओं ने भगवान शिव से अपने लिए अखंड सौभाग्य मांगा तो कुंवारी कन्याओं ने सुयोग्य वर की कामना की. मंदिरों से लेकर घरों तक हवन पूजन, अष्टयाम का दौर चलता रहा. कोइरिया टोला स्थित त्रिलोकी नाथ मंदिर, स्टेशन परिसर स्थित शिव मंदिर, काली मंदिर, सूर्य मंदिर, मनोकामना मंदिर, सातो माई मंदिर सहित सभी स्थानों पर भक्त पूजा-अर्चना करते देखे गये. महिलाओं ने इस दौरान भगवान शिव को प्रसाद के तौर पर भांग, धतुर चढ़ाया और उनसे मंगलकामना की. वहीं कई जगहों पर रूद्राभिषेक के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था.              
वहीं चिरैया प्रखंड में भी महाशिवरात्रि को लेकर मंगलवार के दिन प्रखंड के कई हिस्सों में मंदिरों में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भीड़ लगी रही। मंदिरों में जलाभिषेक के लिए देर संध्या तक युवतियों, किशोरियों, बुजुर्ग महिलाओं व बच्चों की झुंड जल लेकर मंदिरों में जलाभिषेक के लिए जाते हुए दिखे। मंदिर प्रांगण में मेला भी खूब जकी थी। महिलाएं व किशोरी प्रसाद व सिंदूर आदि लेकर मंदिर में बाबा भोले को समर्पित किए। इसके बाद सभी ने मेले का आनंद लिया। साथ हीं प्रसाद व खिलौने आदि की खरीदारी कर घर को लौटते रहे। बतादें की अधिकांश शिव भक्तों ने बुधवार को हीं सही मायने में महाशिवरात्रि होने की बात बताई। इस प्रकार मंगलवार व बुधवार दोनों दिन महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। मंगलवार के सुबह से हीं मंदिरों के प्रांगण व उसके आस-पास सभी प्रकार के दुकाने सज चुकी है। बता दें कि परतापुर, चिरैया, रामपुर, खड़तरी, लालबेगिया बैरियर, लालबेगिया पुल के दक्षिणी छोर, बसतपुर आदि सहित दर्जनों मंदिरों में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भीड़ लगी थी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS