ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
मार्च तक रक्सौल को बनाना है खुले में शौच मुक्त प्रखंड
By Deshwani | Publish Date: 10/2/2018 5:50:55 PM
मार्च तक रक्सौल को बनाना है खुले में शौच मुक्त प्रखंड

 रक्सौल। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


 स्वच्छ भारत योजना अंतर्गत खुले में शौच मुक्त अभियान को सफल बनाने के उदेश्य से शनिवार को प्रखंड संसाधन केन्द्र में प्रखंड क्षेत्र के टोला सेवको एवं शिक्षा स्वंय सेवकों की एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत की अध्यक्षता में संपन्न हुयी. बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री प्रशांत ने बताया कि हम सबके सहयोग से देश स्वच्छ बनेगा. मार्च तक हमे रक्सौल प्रखंड को खुले में शौच मुक्त बनाना है. इसके लिए सभी को अपने-अपने स्तर से प्रयास करने की जरूरत है. इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाना है. वैसे लोग जो शौचालय का प्रयोग नहीं करते है और खुले में शौच करते है उनसे मिलकर बात करना है. साथ ही उन्हे खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में भी बताना है. इससे लोगों के अंदर जागरूकता पैदा होगी. इसके साथ ही बैठक में शामिल टोला सेवकों व शिक्षा स्वयं सेवकों को यह निर्देश दिया गया कि केन्द्र पर अध्यनन के लिए आने वाले नवसाक्षरो के माध्यम से भी इस संदेश को घर-घर तक पहुंचाये. मौके पर अभिषेक कुमार, पवन कुमार बैठा, राजू बैठा, शंभू बैठा, भोज बैठा, सत्यानारायण बैठा, सुदामा बैठा, गौतम कुमार राम सहित अन्य मौजूद थे.                    

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS