ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
चावल व राशि होने के बावजूद नहीं बना मिड डे मील तो होगी सख्त कार्रवाई: बीईओ
By Deshwani | Publish Date: 5/2/2018 7:23:48 PM
चावल व राशि होने के बावजूद नहीं बना मिड डे मील तो होगी सख्त कार्रवाई: बीईओ

- मासिक गोष्ठी में प्रधानाध्यापकों को दिए कई निर्देश

चिरैया। अर्चना रंजन


प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को बीआरसी में प्रखंड के सभी प्रकार के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ मासिक गोष्ठी की गई। गोष्ठी में बीईओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को कई आदेश व निर्देश दिए। उन्हाेंने वित्तीय वर्ष 2013-14 में कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति मद में प्राप्त राशि से अनुसूचित जाति कोटि के बीच वितरित की गई राशि की उपयोगिता दो दिनों में जमा करने का आदेश दिया। वहीं विद्यालयों में कार्यरत रसोईया का खाता व उसका आधार यथाशीघ्र जमा करने का भी आदेश दिया। वहीं  विद्यालय व छात्र से संबंधित डायस व यू डायस, अनामांकित व छीजित बच्चों की सूची, वर्ग सात एवं वर्ग आठ की सभी कोटि की छात्राओं के नेपकिन की राशि के लिए प्री रिसिट व समान्य जाति की छात्राओं की छात्रवृति के लिए छात्राओं की सूची, वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्न-पत्र सह उत्तर पुस्तिका की डिमांड जमा करने का आदेश दिया। साथ हीं विद्यालय वार शिक्षकों के पास शौचालय होने या नहीं होने का प्रतिवेदन देने के साथ-साथ  वित्तीय वर्ष 2017-18 में शिक्षकों के लिए टीएलएम की राशि की डिमांड का प्रतिवेदन जमा कराने के लिए कहा। वहीं उन्होंने प्रधानाध्यापकों से पिछले सत्र में बच्चों को दिए गए निःशुल्क किताब को मार्च महीने में बच्चों से वसूल कर रखने तथा परीक्षा समाप्ति बाद नए सत्र में बच्चों के बीच वितरित करने का आदेश दिया। इसके साथ हीं बीईओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को यह भी आदेश दिया कि जिस किसी विद्यालयों में अंडा मद में राशि नहीं होगी वैसे प्रधानाध्यापक बच्चे को एमडीएम में अंडा नही देंगे। लेकिन जिन विद्यालयों में चावल व राशि होने के बाबजूद भी एमडीएम बंद पाया जाएगा वैसे प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार कई अन्य प्रतिवेदन को जमा कराने का आदेश व कई तरह के दिशा निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया गया। बैठक के बाद  प्रधानाध्यापकों ने एमडीएम का प्रतिवेदन एमडीएम प्रभारी के पास जमा कराया। बैठक में बीआरपी अंजनी कुमार, राजकपूर, कार्तिक कुमार, सीआरसीसी रजनीकांत सिंह उर्फ बंटी सिंह, पिंकू कुमार, जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, कौशल किशोर प्रसाद यादव, कृष्णप्रताप सिंह उर्फ कन्हैया सिंह, मुंसी मंजर अहमद, विजय सिंह, वीरेंद्र पाठक, प्रधानाध्यापक सह डीडीओ खुर्शीद आलम, अखिलेश्वर प्रसाद, लक्ष्मीनारायण निषाद, धीरेन्द्र कुमार सिंह, रामकिशुन राम, साहेब बैठा, रामबृक्ष राम, अशोक बैठा, रामचंद्र राम, मदन मोहन साह, धीरज कुमार, मनोज ठाकुर, संजय कुमार निराला, देवकांत, मो. नईमुद्दीन, जयप्रकाश नारायण, संगीता कुमारी, नीरज शर्मा, लाल नारायण सिंह आदि सहित सभी प्रधानाध्यापक मौजूद थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS