ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
बैंक परिसर में सूचना लगे- निकासी के बाद रुपये बाइक की डिक्की में न रखें, मीना बाजार मे 73 हजार उड़ाया
By Deshwani | Publish Date: 8/12/2017 9:39:52 PM
बैंक परिसर में सूचना लगे-  निकासी के बाद रुपये बाइक की डिक्की में न रखें, मीना बाजार मे 73 हजार उड़ाया

प्रतीकात्मक तस्वीर।

मोतिहारी। सभी बैंको चाहिए कि अपने बैंक परिसर में एक सूचना लगाए। एक आवश्यक सूचना-बैंक के ग्राहकों से अनुरोध है कि निकासी के बाद रुपयों को कृपया बाइक की डिक्की में न रखें। शायद इससे लोग सतर्क हो सकेंगे। नहीं तो शहर में लोग डिक्की तोड़ गिरोह के रोज शिकार बन रहे हैं। शुक्रवार को भी रधुनाथापुर ओपी के सपही निवासी बजेन्द्र कुमार बादल उर्फ राजकुमार सिंह की बाइक की डिक्की से 73 हजार रुपये उच्चकों ने उड़ा लिए। इतना ही नहीं डिक्की में रुपयों से भरे बैग में विभिन्न बैंकों के पासबुक और एटीएम कार्ड भी थे। उन्होंने इस संबंध में नगर थाने में एक आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बतलाया है कि उन्हाेंने एटीएम और पंजाब नैशनल बैंक से निकासी के बाद अपने बैग में 73 हजार रुपये रखे थे। उसमें विभिन्न बैकों के एटीएम और पास बुक भी था। इस बैंग को अपनी बाइक की डिक्की में रख लिया था। मीना बाजार चौक पर गाड़ी लगायी और उनकी बाइक की डिक्की को तोड़कर रुपये गायब कर दिए गये।   
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS