ब्रेकिंग न्यूज़
इस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात की
बिहार
पीपराकोठी के मझरिया पहुंचे डीएम, ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए किया जागरूक
By Deshwani | Publish Date: 7/12/2017 6:35:23 PM
पीपराकोठी के मझरिया पहुंचे डीएम, ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए किया जागरूक

पीपराकोठी। सौरभ राज पप्पू


पूरे प्रखंड क्षेत्र को आगामी 31 दिसम्बर तक ओडीएफ घोषित करने को लेकर गुरुवार को अहले शुबह डीएम रमण कुमार के साथ अधिकारियों की टीम प्रखंड क्षेत्र के मझरिया गांव पहुंच कर लोगों को शौचालय निर्माण कराने को लेकर जागरूक किया. सुबह करीब पांच बजे ही वे पहुंचे, हल्का अंधेरा ही था, लोग अपने अपने दरवाजे पर बैठ अलाव ताप रहे थे, जहां वे पहुंच कर लोगों से मुलाकात की. इस दौरान डीएम श्री कुमार ने सबसे पहले मझरिया गांव के वार्ड नंबर एक में पहुंच कर घर- घर भ्रमण किया और लोगों में जागरूकता पैदा की. इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों को गोलबंद कर स्वच्छता के संबंध में बताते हुए नारे लगवाए. प्रेरित करते हुए कहा कि हर एक बच्चा अपने मम्मी- पापा से जिस तरह किताब कॉपी, खाना के लिए जिद करता है, उसी प्रकार यह भी कहे कि हमरा ला शौचालय बनवाएं...' डीएम श्री कुमार ने मौजूद सभी लोगों को स्वच्छता की जानकारी देते हुए कहा कि हमारे अंदर हो रही सभी बीमारियों की जड़ गंदगी है. खुले में शौच जाने के कारण अधिकांश बीमारियां हो रही है. इसके लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों को सजग होना होगा, तब ही हम सब इस जंग को जीत पाएंगे. भ्रमण के क्रम में उन्होंने मझरिया गांव के वार्ड नंबर एक, दो एवं तीन में घर- घर जाकर लोगों को जागरूक किया. साथ ही उन्होंने सभी अधिकारी व कर्मचारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. कहा कि पीपराकोठी प्रखंड को 31 दिसम्बर तक ओडीएफ घोषित करने की तिथि निर्धारित है. हर हाल में तय तिथि तक ओडीएफ होना तय है. मौके पर बीडीओ रीतेश कुमार, सीओ ललित कुमार झा, बीइओ अजीत कुमार शर्मा, बीआरपी मनोज ठाकुर, मुखिया रवीन्द्र सहनी, पंसस ऋषिकेश कुमार, मनरेगा पीओ प्रशांत मोहन ठाकुर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.रामाशंकर गुप्ता, डब्ल्यू कुमार श्रीवास्तव, यूनिसेफ के सुशील पांडेय, रामप्रकाश शर्मा, मंजय सिंह, गुड्डू शर्मा, अवधेश सिंह व राजेन्द्र प्रसाद सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS