ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
मत्स्यजीवी सहयोग समिति की बैठक का सदस्यों ने किया बहिष्कार
By Deshwani | Publish Date: 25/11/2017 6:30:33 PM
मत्स्यजीवी सहयोग समिति की बैठक का सदस्यों ने किया बहिष्कार

पीपराकोठी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


 स्थानीय बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में आयोजित मत्स्यजीवी सहयोग समिति प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक का मंत्री सह कोषाध्यक्ष अनिता देवी सहित सात सदस्यों ने बहिष्कार किया। इस संबंध में मंत्री सह कोषाध्यक्ष अनिता देवी ने बताया कि अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी द्वारा बैठक बुलाई गई थी, लेकिन कुल 13 सदस्यों में से बैठक में उनके सहित नथुनी सहनी, अनीता देवी, चंद्रावती देवी, हरिशंकर सहनी, सुनीता देवी व फुलेना देवी सहित सात सदस्यों द्वारा बहिष्कार किया गया. उन्होंने बताया कि बैठक बुलाने के पूर्व मंत्री से सहमति लेने का प्रावधान है, जबकि अध्यक्ष द्वारा ऐसा कभी नहीं किया गया. उनके द्वारा आयोजित बैठक में सभी सदस्य के साथ बीसीओ भी मौजूद थे. वहीं बीसीओ वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि बैठक की सूचना दी गई थी लेकिन अध्यक्ष द्वारा अब तक बैठक की कार्रवाई पंजी की प्रति को उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिससे पता चल सके कि बैठक हुई या नहीं. अध्यक्ष श्री चौधरी ने मंत्री सह कोषाध्यक्ष व अन्य सदस्यों पर असहयोग करने का आरोप लगाते हुए कार्यकारी मंत्री सह कोषाध्यक्ष की नियुक्ति, बकाये राजस्व वसूली, पूर्व में किये गए अनियमिता व गैर वैधानिक बंदोबस्ती को निरस्त करने सहित कई एजेंडे को लेकर बैठक बुलाई थी. जानकार सूत्रों की मानें तो चुनाव के बाद अध्यक्ष व मंत्री सह कोषाध्यक्ष के बीच अच्छा तालमेल नहीं होने के कारण मतस्यजीवी सहयोग समिति के सदस्य दो खेमे में बंट गये हैं. इस वजह से चुनाव के बाद कोई भी बैठक पूर्ण बहुमत से नहीं हो सकी.

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS