ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
पीपरकोठी को ओडीएफ बनाने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण
By Deshwani | Publish Date: 8/11/2017 7:24:04 PM
पीपरकोठी को ओडीएफ बनाने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण

पीपराकोठी। सौरभराज पप्पू


खुले में शौच से मुक्ति में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है. पूरी तत्परता के साथ प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक 19 नवंबर तक प्रखंड क्षेत्र को ओडीएफ कराने में सहयोग करें. उक्त बातें बुधवार को स्थानीय बीआरसी के सभागार में आयोजित प्रधानाध्यापकों की बैठक को संबोधित करते हुए डीपीओ, सर्व शिक्षा अभियान राज कुमार शर्मा ने कहीं. बैठक की अध्यक्षता बीइओ अजीत कुमार शर्मा ने की, जबकि संचालन बीआरपी मनोज ठाकुर कर रहे थे. डीपीओ श्री शर्मा ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है. सभी बीमारियों की जड़ गंदगी है. शिक्षक का कर्तव्य सिर्फ किताबी ज्ञान देना ही नहीं बल्कि व्यावहारिक ज्ञान के साथ स्वच्छता के बारे में भी ज्ञान देना है. उन्होंने कहा कि आज से ही सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ सभी शिक्षक जागरूकता में लग जाये. ताकि तय तिथि के अंदर पूरा प्रखंड ओडीएफ घोषित हो सके. उन्होंने कहा कि सभी प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय के शौचालय को स्वच्छ रखे. क्षेत्र के लोगों को भी शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करें. वहीं बीईओ श्री शर्मा ने कहा कि स्वच्छता के मामले में सभी एचएम जागरूक हो जाये. जांच के क्रम में स्कूल परिसर में गंदगी पाये जाने वाले स्कूलों के एचएम के विरुद्ध कार्रवाई तय है. मौके पर बीडीओ रीतेश कुमार, सीआरसीसी राजेश कुमार सिन्हा, रमेश कुमार जायसवाल, चंद्र भूषण, धनंजय तिवारी, प्रेम नारायण, रामाकांत यादव, मो फैयाज अख्तर, चंदेश्वर सिंह, गया जायसवाल, उमेश चंद्र प्रसाद, शैलेन्द्र कुमार, रवीन्द्र सहनी, रेणु कुमारी, सपना कुमारी,चंदा कुमारी सहित कई एचएम मौजूद थे.

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS