ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
फुटबॉल संघ ने खिलाड़ी मुन्ना के निधन पर की शोक सभा, पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण ने बताया बड़ी क्षति
By Deshwani | Publish Date: 6/11/2017 8:26:45 PM
फुटबॉल संघ ने खिलाड़ी मुन्ना के निधन पर की शोक सभा, पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण ने बताया बड़ी क्षति

फुटबॉल खिलाड़ी मुन्ना कुमार। फाइल फोटो।

 मोतिहारी। चिरैया। राकेश अर्चना रंजन।
 चिरैया स्पोर्ट्स क्लब के होनहार व स्ट्राइकर खिलाड़ी मुन्ना कुमार यादव की आसमयिक निधन पर जिले के खेल जगत में मायूसी का आलम है। खासकर पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण यादव इस होनहार खिलाड़ी के निधन पर काफी मार्मात हैं। उन्होंने मुन्ना के निधन को खेल जगत की बड़ी क्षति बताया है। मुन्ना कुमार का शनिवार को हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया था। इनका निधन दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के क्रम में हुआ था। जिला फुटबॉल संघ सह चिरैया स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष व चिरैया के पूर्व राजद विधायक लक्ष्मीनारायण प्रसाद यादव ने सोमवार को चिरैया स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान में शोक सभा की।

शोक सभा में पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव व अन्य गण्यमान्य लाेग।

शोक सभा में क्लब के खिलाड़ी सहित समाजिक कार्यकर्ता, प्रबुद्धजन, साथी व प्रशंसक आदि उपस्थित थे। जिला फुटबॉल संघ सह चिरैया स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष व चिरैया के पूर्व राजद विधायक लक्ष्मीनारायण प्रसाद यादव ने कहा कि मुन्ना कुमार यादव अपने टीम के सबसे होनहार फुटबॉलर थे। उनकी असमायिक मृत्यु से क्लब का बहुत अच्छा खिलाड़ी खो दिया है। उन्होंने बताया कि मुन्ना प्रखंड क्षेत्र के मदिलवा गांव निवासी सचिदानंद प्रसाद यादव के दूसरे पुत्र थे। 10-15 रोज से उन्हें बुखार था। मोतिहारी में ईलाज के बाद ठीक नही होने के बाद दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान हीं उनका ह्रदय गति रुक जाने के कारण से उनकी मृत्यु हो गई। जिला फुटबॉल संघ सह चिरैया स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण प्रसाद यादव, क्लब के कैप्टैन जयप्रकाश यादव, सचिव हासिम मंसूरी, कोषाध्यक्ष अशोक पासवान, उपाध्यक्ष मोहन पासवान, टीम के डॉक्टर प्रदीप चंद्रा, पूर्व कप्तान सह शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश यादव, टीम प्रबंधक भाई जी, सह प्रबंधक बच्चा आलम, टीम के खिलाड़ी विक्रांत कुमार, दीपक पासवान, संजीत मिश्रा, राजा कुमार, ओमप्रकाश यादव, हरिशंकर मांझी, ओसी अहमद, मनोज यादव, रविन्द्र कुमार रवि सामाजिक कार्यकर्ता भोला जी, साथी, प्रसंसक आदि ने मुन्ना कुमार यादव के तैलीय तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया व शोक व्यक्त करते हुए शोकसंतप्त परिवार को दुःख की इस घड़ी में धैर्ज व साहस के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर प्रमुख मीना देवी, पूर्व प्रमुख नसीमा खातून, उमाशंकर प्रसाद यादव, प्रमुख प्रतिनिधि अच्छेलाल प्रसाद यादव, मुखिया इनरमल प्रसाद यादव, मो. सगीर अहमद, फैयाज अहमद आदि सहित काफी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधिगण, फुटबॉल खिलाड़ी, साथी, प्रशंसक, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रबुद्धजन, गणमान्यजन व ग्रामीण मौजूद थे।  

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS