ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
उच्चस्तरीय कमेटी बना आत्मदाह मामले की दुबारा जांच कराए प्रशासन, नहीं तो होगा आंदोलन
By Deshwani | Publish Date: 9/10/2017 8:35:51 PM
उच्चस्तरीय कमेटी बना आत्मदाह मामले की दुबारा जांच कराए प्रशासन, नहीं तो होगा आंदोलन

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


चीनी मिल मोतिहारी में किसान और मजदूरों के बकाया भुगतान को ले के 10 अप्रैल को हुए आत्मदाह के दोषी प्रशासन और मिल मालिक बी के नोपानी के हाईकोर्ट की अवहेलना, मजदूर किसान और नौजवानों को गलत केस में फंसाने के विरोध में सोमवार को बिहार नवयुवक सेना की एक बैठक हुए। बैठक में युवा नेता विशाल प्रताप सिंह और टिंकू श्रीवास्तव ने मिल के मजदूरों को पूरा समर्थन देते हुए कहा कि हम और हमारी सेना मजदूर और किसानों के इस हक़ और अधिकार की लड़ाई में हर कदम पर मजदूरों के साथ है ।
चीनी मिल की जमीन बिक गई पर आज तक मजदूरों और किसानों को उनकी बकाया राशि नहीं मिली। मांग की गई कि पुनः एक उच्चस्तरीय कमेटी बना कर उक्त घटना की जाँच निष्पक्ष तरीके से हो, बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत पाण्डेय और किसान- मजदूर भाइयों पर से झूठा मुकद वापस लिया जाये। साथ ही चेताया गया कि ऐसा नहीं होने पर शहर के हर चौक-चौराहे पर आंदोलन छेड़ा जाएगा। मौके पर अजित सिंह, धनञ्जय गुप्ता, बृजकिशोर साह, मदन साह, प्रिंस यादव, धीरज साहनी, अनिकेत कुमार अर्जुन, दीपक सिंह बबुआन, दिनेश सिंह, विक्की ठाकुर, शत्रुघ्न साहनी, रणधीर सिंह , श्यामाकांत ओझा, आदि मौजूद थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS