ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
डीएम ने किया कार्यालयों का निरीक्षण, कहा- काम कीजिए, नहीं तो हमेशा के लिए घर जाइए
By Deshwani | Publish Date: 4/10/2017 7:02:52 PM
डीएम ने किया कार्यालयों का निरीक्षण, कहा- काम कीजिए, नहीं तो हमेशा के लिए घर जाइए

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


डीएम रमण कुमार ने बुधवार को समाहरणालय के सभी कार्यालयों का निरीक्षण शुरु किया। लिहाजा, समाहरणालय कर्मियों में हड़कंप मच गया। डीएम ने कार्यालय निरीक्षण के दौरान कर्मियों को हिदायत देते हुए कहा कि काम कीजिए,आराम नहीं। कोई भी फाइल पेंडिंग नहीं रहनी चाहिए। कार्य संस्कृति विकसित करें। काम कीजिए नहीं तो हमेशा के लिए घर जाइए। डीएम ने इस दौरान राजस्व, सदर अनुमंडल, नीलाम पत्र, खनन, भू-अर्जन, पंचायतीराज, आपूर्ति आदि विभागों में लंबित फाइलों के बारे में जानकारी ली और कहा कि अब काम लंबित नहीं रहेगा। हर दिन सभी विभागों की फाइल उनके पास आनी चाहिए। पंचायतीराज विभाग में अपने लंबित कार्य से परेशान एक कर्मी की फाइल को उन्होंने गुरुवार को प्रस्तुत करने को कहा  मामले के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का उन्होंने निर्देश दिया। आपूर्ति विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा की बात उन्होंने कही। जिलाधिकारी को इस बात की जानकारी नहीं दी जा सकी है कि ठेला वेंडरों के लिए आनेवाले 80 हजार लीटर केरोसिन की बिक्री कहां की जाती है, क्योंकि शहर में बिजली की स्थिति बेहतर है और लोग केरोसिन खरीद भी नहीं रहे हैं। इसकी गहन जांच की आवश्यकता है।

डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी को बाइक सवारों का हेलमेट चेक करने, तीन सवारी बैठाने पर रोक लगाने के अलावा अवैध पार्किंग पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य जगहों के बाजारों में लगनेवाले अतिक्रमण पर कार्रवाई की भी बात कही।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS