ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
जाली नोट के दो कारोबारी गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 4/8/2017 10:41:42 AM
जाली नोट के दो कारोबारी गिरफ्तार

मोतिहारी, (हि.स.)। जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिया कोठी बाजार से गुरुवार देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ जाली नोट के दो कारोबारी पकड़े गए। 
थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि छौरादानो थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी अजय कुमार एवं तेनुआ नौतन पश्चिमी चंपारण निवासी प्रदीप यादव के बीच जाली नोट का सौदा हुआ था। मटियरिया कोठी बाजार में स्कॉर्पियो से कुछ युवक उतरे और आपस मे उनका विवाद होने लगा। उनके बीच विवाद सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो स्कॉर्पियो से कुछ युवक भाग गए तथा प्रदीप एवं अजय पकड़े गए। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस मिला। मौके पर पहुंचे चौकीदार तपसिर आलम खां की सूचना पर अरेराज इंस्पेक्टर अरविंद कुमार एवं हरसिद्धि थानाध्यक्ष राजू कुमार सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को गिरफ्तार कर, हथियार जब्त कर लिया। 
कारोबारी अजय ने बताया है कि उसने प्रदीप को 25 हजार रुपये के असली नोट दिए थे, जिसके बदले में प्रदीप को 50 हजार जाली नोट देना था, परंतु प्रदीप ने 25 हजार रुपये ले लिया और 50 हजार के जाली नोट नहीं दिया जिससे दोनों में विवाद उत्पन्न हो गया। 
थानाध्ययक्ष ने बताया कि दोनों को पकड़कर हथियार सहित थाना लाया गया है। पूछताछ की जा रही है। इससे बड़े उद्भेदन की संभावना है। साथ ही दोनों को जेल भेजा जाएगा ।
यहां बता दें की विगत वर्ष में छतौनी थाना में अजय कुमार जाली नोट के साथ गिरफ्तार हुआ था। वह जाली नोट के पेशेवर धंधेबाज हैं। इन पर छौरादानो थाना में भी कई अपराध दर्ज हैं। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS