ब्रेकिंग न्यूज़
इस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात की
बिहार
रक्सौल डीएसपी ने किया रक्षा दल का गठन, कहा-युवाओं में अपार काबिलियत
By Deshwani | Publish Date: 30/7/2017 9:45:06 PM
रक्सौल डीएसपी ने किया रक्षा दल का गठन, कहा-युवाओं में अपार काबिलियत

रक्सौल में नगर रक्षा दल के गठन करते डीएसपी।


रक्सौल। अनिल कुमार।

 आप युवा है, आपके अंदर वह काबिलियत है कि किसी भी काम को अंजाम दे सकते है| आपके द्वारा पुलिस को किया गया सहयोग एक मिसाल कायम करेगा| जिससे युवाओं के अंदर देश की सेवा करने का जज्बा आयेगा| उक्त बातें डीएसपी राकेश कुमार ने रविवार को थाना परिसर में नगर रक्षा दल के गठन के मौके पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहीं| शहर में नगर रक्षा दल का गठन रविवार को डीएसपी राकेश कुमार की मौजूदगी में किया गया| जिसमें फिलहाल 15 युवाओं को शामिल किया गया है| ये सभी युवा अपने-अपने सहुलियत के हिसाब से समय देगें और पुलिस के साथ मिलकर जाम को हटाने में सहयोग करेगें| डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि जाम को हटाने के साथ-साथ असामाजिक तत्वो पर लगाम लगाना और पुलिस के सूचना तंत्र को भी मजबूती मिलेगी| नगर रक्षा दल के गठन के साथ ही एक रोस्टर तैयार किया जा रहा है| जिसके आधार उक्त युवाओं से सहयोग लिया जायेगा| जिनको लक्ष्मीपुर से लेकर बाटा चौक तक बनाये गये प्वाइंट पर लगाया जायेगा| इनको एक सामाजिक प्रहरी के रूप में चिन्हित करने के लिए ड्रेस को आइडी कार्ड जारी किया जायेगा| नगर रक्षा दल में शामिल युवाओं के आगे कैरियर में यदि जरूरत होगी तो पुलिस अनुशंसा करेगी| मौके पर इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा, उमंग कुमार, अर्जुन कुमार, विकास कुमार, कुशल शर्मा, राजन कुमार, वेद प्रकाश शर्मा, आकाश राज गुप्ता, कृष्णा कुमार, मो मुस्तफा आलम सहित अन्य युवा मौजूद थे|

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS