ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
श्मशान की भूमि पर बना पावरग्रिड तो होगा उग्र आंदोलन: वीरेन्द्र
By Deshwani | Publish Date: 22/7/2017 7:58:15 PM
श्मशान की भूमि पर बना पावरग्रिड तो होगा उग्र आंदोलन: वीरेन्द्र

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


पूर्व मंत्री वीरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा ने छौड़ादानो पछियारी टोला िस्थत श्मशान घाट की जमीन एक प्राइवेट कंपनी द्वारा पावर ग्रिड बनाने की योजना का विरोध करते हुए कहा कि प्राइवेट कंपनी के प्रभाव में आकर अंचलाधिकारी ने 60 डिसमिल जमीन का अनापत्ति प्रमाणपत्र दे दिया। अगर अंचलाधिकारी चाहते तो इतनी जमीन श्मशान से सटे अलग भी दे सकते थे, परंतु ऐसा नहीं किया गया। श्मशान घाट का अस्तीत्व मिटाने का प्रयास किया जा रहा है, मगर ऐसा होने नहीं दिया जाएगा। वे गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि श्मशान वाली भूमि उंची है, जबकि इससे सटी जमीन नीची। इस कारण मिट‍टी भराई से बचने के लिए यह सब खेल खेला गया है। यहीं नहीं श्मशान का अस्तीत्व मिटाने के लिए जल्दी-जल्दी में जेसीबी चलाकर उसे बराबर करने का प्रयास किया गया, जब इसका विरोध किया गया तो सीओ व ठेकेदार ने ग्रामीणों को मुकदमों में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी जा रही है। इतना ही नहीं वन विभाग की अनुमति के बगैर इस भूमि पर लगे हरे पेड़ को काट दिया गया है। यहीं नहीं यहां लगे पुराने पीपल पेड़ को भी काटने की तैयारी चल रही है, जिस पर अंतिम संस्कार के बाद घंटा टांगा जाता है। इससे लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई है। कहा कि अगर अविलंब श्मशान की भूमि निरस्त कर बगल वाली भूमि आवंटित नहीं की गई तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS