ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष पर लोक समिति का सेमिनार सह जिला सम्मेलन 30 को
By Deshwani | Publish Date: 16/7/2017 7:01:36 PM
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष पर लोक समिति का सेमिनार सह जिला सम्मेलन 30 को

बैठक में मौजूद लोक समिति के सदस्य

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


लोक समिति की बैठक रविवार को स्थानीय गांधी संग्रहालय में अध्यक्ष राय सुंदर देव शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान श्री शर्मा ने समिित के कार्यों व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष पर आगामी 30 जुलाई को समिति एक सेमिनार व जिला सम्मेलन का आयोजन करेगी। उन्होंेने युवा वर्ग को स्वेच्छा से समाज में बदलाव लाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष पर खादी पर 5 से 12 प्रतिशत तक टैक्स लगाना निंदनीय है, इसे वापस लिया जाय। कहा कि जिला सम्मेलन में लोक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिजा सतीश, संयोजक कौशल गणेश आजाद, शिवजी सिंह व सौदागर जी के आने की सहमति मिल गई है। गांधी संग्रहालय के सचिव पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह किसानों की समस्या को लेकर शुरू किया गया था, अब पुन: लोक समिति द्वारा इसको लेकर सत्याग्रह किया जाएगा। बैठक में कार्यसमिति का विस्तार किया गया। महिला लोक समिति की जिलाध्यक्ष शशिकला को बनाया गया। संरक्षक मंडल में ब्रजकिशोर सिंह, डा.शोभाकांत चौधरी, जगन्नाथ शर्मा, महामंत्री दिग्विजय कुमार, मंत्री अमन कुमार राज, हरेन्द्र कुमार पंडित, कोषाध्यक्ष आलोक कुमार, उपाध्यक्ष गोपालजी राय, भरत प्रसाद गुप्ता व रीता राय बनाई गई। मौके पर कैप्टन अब्दुल हमीद, डा.रवीन्द्र नाथ दूबे, अशोक वर्मा, सुनील पटेल, आशा कुमारी, निशा कुमारी, प्रभातजी, जीतेन्द्र झा, अमिता निधि, इरशादुल हक, िमनती वर्मा, भोला पासवान, मनोज कुमार सिंह, गोबरी मांझी, संजय सत्यार्थी, सुरेशनाथ ित्रपाठी, संजय श्रीवास्तव, अखिलेश पांडेय मौजूद थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS