ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
बैठक में जल प्रदूषण से होने वाली बीमारी से बचाव की दी गई जानकारी
By Deshwani | Publish Date: 7/7/2017 7:59:48 PM
बैठक में जल प्रदूषण से होने वाली बीमारी से बचाव की दी गई जानकारी

रक्सौल। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी भवन के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ कैलाशपति यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते बीईओ श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम स्वच्छ पेयजल निश्चय अभियान के तहत राज्य के फ्लोराइड, आर्सेनिक एवं आयरन से प्रभावित पंचायतों की जानकारी रखनी है। जल प्रदूषण से होने वाली बीमारी व उनसे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। वहीं उन्होंने कहा कि विद्यालयों में चल रही छात्र हितकारी योजनाओं के वितरण के लिए सभी छात्रों का खाता खुलवाना सुनिश्चित करें व आधार से लिंक करने का निर्देश दिया। वहीं सर्व शिक्षा अभियान से प्राप्त राशि, पोशाक राशि, पुस्तक राशि, विद्यालय विकास की राशि, अनुदान या मरम्मत रखरखाव की राशि जो भी एचएम द्वारा उठाव की गई है, उसकी उपयोगिता प्रमाण पत्र एक सप्ताह के अंदर बीआरसी कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। मौके पर बीआरपी छोटेलाल राय, मनोज कुमार, शिक्षक बैकुंठ बिहारी सिंह, शुभेन्द्रु कुमार, राजेश कुमार प्रसाद, काशीलाल प्रसाद, हरीहर पंडित, रामोपध्याय गिरि, वेद प्रकाश शर्मा, मंजर इमाम, दिनेश कुमार, किरण कुमारी, किशोर चंद्र हरिजन, शोभा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS