ब्रेकिंग न्यूज़
इस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात की
अंतरराष्ट्रीय
उत्तर कोरियाई नेता को बेहद चालाक मानते हैं ट्रंप
By Deshwani | Publish Date: 1/5/2017 5:02:07 PM
उत्तर कोरियाई नेता को बेहद चालाक मानते हैं ट्रंप

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को कठिन वक्त से अच्छी तरह निपटने वाला चालाक आदमी माना है। उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर बढ़ते तनाव के बीच हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि किम जोंग उन मानसिक रूप से स्वस्थ हैं या नहीं। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

अमरीकी टीवी चैनल सीबीएस से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि उन ने काफी कम उम्र में सत्ता संभाली और उन्हें कुछ बेहद सख्त लोगों से निबटना पड़ा। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति के अचानक बदले सुर को विशेषज्ञ एक कूटनीतिक चाल के रूप में देख रहे हैं।
विदित हो कि उत्तर कोरियाई नेता ने सत्ता में आने के दो साल बाद अपने फुफा को मरवा दिया और संदेह जताया जाता है कि हाल में उन्होंने अपने सौतेले भाई को मारने का आदेश भी दिया था।
डोनाल्ड ट्रंप से जब पूछा गया कि वह उत्तर कोरियाई नेता के बारे में क्या सोचते हैं तो उनका जवाब था, “लोग पूछते हैं कि 'क्या वह मानसिक रूप से ठीक हैं? मुझे नहीं पता, लेकिन वह 26 या 27 साल के युवा थे जब उनके पिता की मौत हुई। जाहिर है कि वह बहुत सख़्त लोगों का सामना कर रहे है, ख़ासतौर पर जनरलों और दूसरे लोगों का।”
ट्रंप ने कहा, “बहुत कम उम्र में उन्हें सत्ता मिली। मैं जानता हूं कि बहुत से लोगों ने उनसे सत्ता दूर करने की कोशिश की। चाहे वह उनके फुफा हों या कोई और। उन्होंने सत्ता को अपने पास बनाए रखा। ज़ाहिर है कि वह बहुत चालाक हैं।” 
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह साक्षात्कार ऐसे समय में दिया है जब दो सप्ताहों के भीतर दूसरी बार उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण नाकाम हो गया। डोनाल्ड ट्रंप से जब पूछा गया कि मिसाइलों में धमाके क्यों हो रहे हैं तो इस पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
 
 
 
 
 
 
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS