ब्रेकिंग न्यूज़
अत्याधुनिक हथियार बरामदगी मामले में कोटवा निवासी कुख्यात कुणाल को आजीवन कारावास, 42 हजार रुपये का अर्थदंड भी मिलाइस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे
मनोरंजन
'सुपर 30' की टीम और परिजनों के साथ उपराष्ट्रपति ने देखी फिल्म 'सुपर 30', कहा- प्रेरणादायक है फिल्म
By Deshwani | Publish Date: 18/7/2019 4:08:19 PM
'सुपर 30' की टीम और परिजनों के साथ उपराष्ट्रपति ने देखी फिल्म 'सुपर 30', कहा- प्रेरणादायक है फिल्म

नयी दिल्ली। बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार पर बनी बॉलीवुड फिल्म सुपर 30 बुधवार की रात उपराष्ट्रपति भवन में दिखायी गयी। इस मौके पर फिल्म के मुख्य अभिनेता ऋतिक रोशन, आनंद कुमार समेत उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद उपराष्ट्रपति ने कहा कि फिल्म प्रेरणादायक और प्रेरक है।

 
जानकारी के मुताबिक, बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार पर बनी बॉलीवुड फिल्म सुपर 30 नयी दिल्ली स्थित उपराष्ट्रपति भवन में दिखायी गयी। इस मौके पर फिल्म के मुख्य अभिनेता ऋतिक रोशन, निर्माता साजिद नाडियाडवाला, गणितज्ञ आनंद कुमार के साथ-साथ उपराष्ट्रपति के परिवार के सदस्य उपस्थित थे। 
 
फिल्म देखने के बाद उपराष्ट्रपति ने ट्वीट कर राष्ट्रपति भवन में फिल्म सुपर 30 देखने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि ''मैं ऋतिक रोशन, सहायक कलाकार और अन्य अभिनेताओं के प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हुआ।'' 
 
ऋतिक ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'भारत के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू से मुलाकात का मौका मिला। उनसे हुई बातचीत में उनका अनुभव देखने को मिला। आपका प्रोत्साहन हमारे लिए बहुत मायने रखता है। फिल्म को लेकर दिए गए आपके प्यार और परिवार के फीडबैक के लिए मैं आभारी हूं। इस मुलाकात के लिए शुक्रिया सर।' 
 
वहीं, आनंद कुमार ने भी ट्वीट कर कहा है कि ''यह एक शानदार अनुभव था, जब उपराष्ट्रपति माननीय एम वेंकैया नायडू ने सुपर 30 फिल्म को उपराष्ट्रपति निवास पर हमारे और अपने परिवार के साथ देखी। फिल्म देखने के बाद फिल्म 'सुपर 30' को प्रेरणादायक और प्रेरक बताया।''
 
बीते 12 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म सुपर 30 की काफी तारीफ हो रही है। ऋतिक रोशन, पंकज त्रिपाठी और मृणाल ठाकुर स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 64 करोड़ का कारोबार कर लिया है। फिल्म में बिहार के फेमस टीचर आनंद कुमार की प्रेरणादायक कहानी को दिखाया गया। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS