ब्रेकिंग न्यूज़
अत्याधुनिक हथियार बरामदगी मामले में कोटवा निवासी कुख्यात कुणाल को आजीवन कारावास, 42 हजार रुपये का अर्थदंड भी मिलाइस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे
मनोरंजन
#MeToo पर बोले सैफ अली खान: 'मैं समझता हूं महिलाओं का दर्द, 25 साल पहले मेरा भी हुआ था उत्पीड़न'
By Deshwani | Publish Date: 15/10/2018 12:40:08 PM
#MeToo पर बोले सैफ अली खान: 'मैं समझता हूं महिलाओं का दर्द, 25 साल पहले मेरा भी हुआ था उत्पीड़न'

नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड पूरी तरह से दो हिस्सों में बंटा हुआ नजर आ रहा है। एक पल में कोई #MeToo के पक्ष में खड़ा नजर आता है तो अगले ही पल कोई इसका विरोध जताता है। इस मामले में अब बड़े-बड़े स्टार्स ने भी कड़ा कदम उठाना शुरू कर दिया है। लेकिन बॉलीवुड के सुपर स्टार सैफ अली खान के बयान ने इंडस्ट्री में एक बार फिर से खलबली मचा दी है। सैफ ने बोलने वाली महिलाओं का साथ तो दिया ही है, साथ ही अपने उत्पीड़न का भी खुलासा किया है। 

 
 
बॉलीवुड के सुपर स्टार सैफ अली खान ने कहा है कि वह #MeToo अभियान के तहत यौन उत्पीड़न की अपनी कहानियों को साझा करने वाली महिलाओं के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं क्योंकि वह उनकी उस पीड़ा को बखूबी समझते है, जिससे वे गुजरी हैं। सैफ ने कहा कि उन्होंने कई साल पहले उत्पीड़न का सामना किया था लेकिन वह यौन प्रकृति का नहीं था। सैफ ने कहा, ‘मेरे करियर में मेरा भी उत्पीड़न हुआ है, यह यौन प्रकृति का नहीं था, लेकिन 25 वर्ष पहले मुझे सताया गया था और मैं अब भी उसे लेकर गुस्से में हूं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘ज्यादातर लोग दूसरे लोगों को नहीं समझते है. दूसरों के दर्द को समझना बहुत मुश्किल है। मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता हूं। यहां तक कि जब मैं सोचता हूं कि मेरे साथ क्या हुआ, तब मुझे गुस्सा आ जाता है। आज, हमें महिलाओं का ध्यान रखना है।’  सैफ ने कहा कि अपराधियों को दंडित किया जाना चाहिए।
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS