ब्रेकिंग न्यूज़
अत्याधुनिक हथियार बरामदगी मामले में कोटवा निवासी कुख्यात कुणाल को आजीवन कारावास, 42 हजार रुपये का अर्थदंड भी मिलाइस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे
मनोरंजन
'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान'' का ट्रेलर हुआ जारी, अमिताभ बच्‍चन पड़ रहे हैं सब पर भारी
By Deshwani | Publish Date: 27/9/2018 12:56:09 PM
'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान'' का ट्रेलर हुआ जारी,  अमिताभ बच्‍चन पड़ रहे हैं सब पर भारी

नई दिल्‍ली। यश राज बैनर्स के तले बनी मल्‍टी स्‍टारर फिल्‍म 'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। यह पहला मौका है जब आमिर खान और अमिताभ बच्‍चन की जोड़ी पर्दे पर नजर आएगी और फिल्‍म का ट्रेलर बता रहा है कि यह जोड़ी पर्दे पर कमाल करने वाली है। अमिताभ बच्‍चन इस उम्र में भी बेहद असरदार और लगभग सब पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। जबकि वहीं 'दंगल' में महावीर फोगाट के संजीदा किरदार में नजर आ चुके आमिर इस फिल्‍म में 'फिरंगी मल्‍लाह' के किरदार में नजर आने वाले हैं जो सच में एक जबरदस्‍त ठग है।

 
फिल्‍म के ट्रेलर की शुरुआत में बताया गया है कि यह कहानी 1795 के उस दौर की है जब ब्रिटिश लोगों ने ईस्‍ट इंडिया कंपनी के नाम से हमारे देश पर हुकूमत करना शुरू कर दिया था। उस समय आजाद नाम के एक ठग ब्रिटिश हुकूमत के लिए मुसीबत बन गया था। हालत यह हुई कि ब्रिटिश हुकूमत ने इस ठग से निपटने के लिए एक और ठग यानी फिरंगी मल्‍लाह की मदद ली। आमिर खान का किरदार इस फिल्‍म में ऐसा है कि वह किसकी तरफ है यह समझना मुश्किल है।
 
ट्रेलर में वीएफएक्‍स का कमाल काफी मेजदार दिख रहा है और कई जगह आपको बड़े-बड़े जहाज और सितारों के लुक का अंदाज आपको 'बाहुबली' की ग्रैंड स्‍टाइल की याद दिला सकते हैं। 
 
बता दें कि दरअसल यह एपिक एक्‍शन-एडवेंचर फिल्‍म ब्रिटिश लेखक और प्रशासक फिलिप मीडोज टेलर के 1839 के उपन्‍यास कंफेशंस ऑफ ए ठग पर आधारित है. इसमें एक ऐसे ठग की कथा है जिसका गैंग 19वीं सदी की शुरुआत में ब्रिटिश भारत में अंग्रेजों के लिए खासा सिरदर्द बन गया था। यह उपन्‍यास जब प्रकाशित हुआ तो 19वीं सदी के पूर्वार्द्ध में अपनी रोचक कथावस्‍तु के कारण यह ब्रिटेन का बेस्‍ट-सेलर क्राइम उपन्‍यास बन गया।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS