ब्रेकिंग न्यूज़
इस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात की
मनोरंजन
इम्तियाज अली की फिल्म में मौका मिलना सपने जैसा: रविजा
By Deshwani | Publish Date: 10/4/2017 3:09:12 PM
इम्तियाज अली की फिल्म में मौका मिलना सपने जैसा: रविजा

अभिनेत्री रविजा चैहान

मुंबई, (आईपीएन/आईएएनएस)। अभिनेत्री रविजा चैहान ने कहा कि उनका इम्तियाज अली की लघु फिल्म से अपने रियर की शुरुआत करना सपने जैसा था। सैन्य पृष्ठभूमि वाले परिवार से ताल्लुक रखने वाली रविजा को इम्तियाज अली की लघु फिल्म ’इंडिया टुमॉरो’ में एक वेश्या का किरदार निभाने का पहली बार मौका मिला था।

उन्होंने कहा, “एनडीटीवी के कार्यक्रम ’टिकट टू बॉलीवुड’ में मुकेश छावड़ा द्वारा प्रशंसा मिलने के बाद एक फोन आया, जिसमें मुझे बताया गया कि इम्तियाज अली मुझसे मिलना चाहते हैं। इम्तियाज ने मुझे बुलाया और कुछ लाइनें दीं। मैं उनकी कार में बैठ गई।“ रविजा ने शनिवार को एक साक्षात्कार में कहा, “एक दिन के अंदर ही मैं प्रोजेक्ट का हिस्सा थी। इम्तियाज अली जैसे निर्देशक के साथ पहले ब्रेक में काम करना सपने जैसा है।“
उन्होंने आगे कहा, “उनके (इम्तियाज) साथ काम करने से एक कलाकार के रूप में मुझमें बहुत ज्याद आत्मविश्वास आया और इसने मुझे फिल्म निर्माण के संबंध में बहुत कुछ सिखाया है।“ रविजा जल्द ही सृजित मुखर्जी के निर्देशन में बनी ’बेगम जान’ के साथ बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं। उन्होंने कहा, “’बेगम जान’ की चयन प्रक्रिया के दौरान मुकेश (छाबड़ा) ने मेरी शॉर्ट फिल्म सृजित को दिखाई। मैं बहुत जल्द बिना ज्यादा प्रयास के चुन ली गई।“
फिल्म में विद्या बालन के साथ काम करने को लेकर अनुभव की चर्चा करने पर रविजा ने कहा, “विद्या के साथ काम करना बहुत ही खास था। यह मेरी पहली फिल्म है और मैं विद्या के साथ अपनी पहली फिल्म में काम कर रही हूं.. यह मेरे लिए एक कलाकार के रूप में सम्मान था।“
उन्होंने कहा, “विद्या अद्भुत और मजबूत अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि बहुत ही विनम्र और प्यारी हैं। उन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया और पूरा सहयोग दिया।“
नई अभिनेत्री रविजा के किरदार का नाम लता है, जो राजस्थान की एक विधवा है। वह बेगम जान के वेश्यालय में काम करना बंद कर देती है। यह स्वतंत्रता संग्राम के समय वेश्याओं की स्थिति पर रोशनी डालती कहानी है। इसमें वेश्याएं अपने अधिकारों के लिए लड़ती हैं।“
फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद का जिक्र करने पर वह कहती हैं, “इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद है, लेकिन एक प्रतिभाशाली कलाकार को आप हमेशा रोके नहीं रख सकते।“ फिल्म ’बेगम जान’ में विद्या बालन वेश्यालय की मालकिन के किरदार में हैं। यह 2015 की बांग्ला फिल्म ’राजकाहिनी’ का हिंदी रिमेक है। ’बेगम जान’ 14 अप्रैल को रिलीज होगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS