ब्रेकिंग न्यूज़
इस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात की
बिज़नेस
आज शेयर बाजार में दिखा मिला-जुला असर, सेंसेक्स 27 अंकों की गिरावट पर बंद
By Deshwani | Publish Date: 22/2/2019 6:20:34 PM
आज शेयर बाजार में दिखा मिला-जुला असर, सेंसेक्स 27 अंकों की गिरावट पर बंद

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में आज मिला-जुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 26.87 अंकों की गिरावट के साथ 35,871.48 पर और निफ्टी 1.80 अंकों की तेजी के साथ 10,791.65 पर बंद हुआ। 

 
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 7.66 अंकों की तेजी के साथ 35,906.01 पर खुला और 26.87 अंकों या 0.07 फीसदी गिरावट के साथ 35,871.48 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,941.69 के ऊपरी और 35,795.79 के निचले स्तर को छुआ। 
 
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 54.09 अंकों की तेजी के साथ 14,169.74 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 103.54 अंकों की तेजी के साथ 13,517.71 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,782.70 पर खुला और 1.80 अंकों या 0.02 फीसदी तेजी के साथ 10,791.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,801.55 के ऊपरी और 10,758.40 के निचले स्तर को छुआ। 
 
बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही. धातु (1.62 फीसदी), वाहन (1.55 फीसदी), रियल्टी (1.38 फीसदी), बिजली (1.17 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (1.01 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में बैंकिंग (0.43 फीसदी), वित्त (0.31 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.18 फीसदी) और ऊर्जा (0.17 फीसदी) शामिल रहे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS