ब्रेकिंग न्यूज़
अत्याधुनिक हथियार बरामदगी मामले में कोटवा निवासी कुख्यात कुणाल को आजीवन कारावास, 42 हजार रुपये का अर्थदंड भी मिलाइस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे
बिज़नेस
अमेरिकी कंपनी बेकर ह्युजेस का जनरल इलेक्ट्रिक में विलय
By Deshwani | Publish Date: 4/7/2017 7:02:50 PM
अमेरिकी कंपनी बेकर ह्युजेस का जनरल इलेक्ट्रिक में विलय

 बोस्टन,  (हि.स.)। हुस्टन की ऊर्जा सेवा फर्म बेकर ह्युजेस का सोमवार को बोस्टन की जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) में विलय हो गया। 23 अरब डॉलर के इस विलय के बाद जीई कंपनी अपने बाजार की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन कर उभरी है। 

अपने ऑयल फील्ड सेवाओं के लिए दुनियाभर में मशहूर बेकर ह्युजेस का औद्योगिक इंजीनियरिंग के लिए मशहूर जनरल इलेक्ट्रिक के साथ विलय काफी खास है। जिससे कंपनी का विस्तार सभी संभावित क्षेत्रों में होगा। जिसमें तेल और गैस करोबार, पाइप लाइन से लेकर रिफायनरी तक और साथ ही बिजली उत्पादन में भी कंपनी का विस्तार संभव है।
विलय की नीतियों के तहत नई कंपनी बेकर ह्युजेस नाम के साथ ही व्यापार करेगी। इसका प्रारंभिक लक्ष्य तो खर्चों को नियंत्रित करना होगा, साथ ही बड़े पैमाने पर होने वाले कर्मचारियों के छंटनी पर भी नियंत्रण रखना होगा। 
जनरल इलेक्ट्रिक के पूर्व चीफ एक्जिक्यूटीव और बेकर ह्युजेस के वर्तमान चीफ एक्जिक्यूटीव, लारेंजो साइमोनेली ने बताया कि जब हम इस विलय पर काम कर रहे थे तो वास्तव में ऐसा लग रहा था कि हम इस बाजार का मूल ढ़ांचा ही बदल रहें है। आज हर कोई ऑयल और गैस इंडस्ट्री में काम करना चाहता है, जो कि हमारी कंपनी के पोर्टफोलियों में एक बड़ा हिस्सा रखता है।
गौरतलब है कि 1987 में जन्मी बेकर ह्युजेस एक अमेरिकी औद्योगिक सेवा कंपनी है। यह दुनिया की सबसे बड़ी तेल क्षेत्र सेवा कंपनियों में से एक है। जिसका कुल राजस्व 23 अरब के लगभग है।
 
 
 
 
 
 
 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS