ब्रेकिंग न्यूज़
अत्याधुनिक हथियार बरामदगी मामले में कोटवा निवासी कुख्यात कुणाल को आजीवन कारावास, 42 हजार रुपये का अर्थदंड भी मिलाइस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे
बिहार
काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित
By Deshwani | Publish Date: 5/10/2023 11:44:37 PM
काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित

पटना जितेन्द्र कुमार सिन्हा। कला-संगीत एवं साहित्य के प्रति पूर्णत: समर्पित शैल प्रतिमा वेब संस्थान मुजफ्फरपुर इकाई ने प्रथम काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप 

प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद विद्या की अधिष्ठात्री माँ शारदे की वन्दना डॉ0 प्रतिभा रानी और गणेश वंदना एवम स्वागत उद्बोधन डॉ0 मीना कुमारी परिसर ने की। कार्यक्रम की शुरुआत में कवि सम्मेलन से किया गया। मंच संचालन सह संयोजिका सविता राज ने की।
 
कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय पंकज,  मुख्य अतिथि डॉ० भावना, आमंत्रित अतिथि डॉ० मीना कुमारी परिहार, विशिष्ट अतिथि सुमन मेहरोत्रा, विशिष्ट अतिथि कुमारी अनु थी।
 
 
 
 
 
 
 
संस्था की सचिव डॉ० प्रतिभा रानी ने संस्था के संबंध में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था उन गुणों को उचित मान, सम्मान एवं महत्वपूर्ण स्थान देने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहती है। जो कोई किसी-न-किसी अभाव के कारण मंच तक अपनी प्रतिमा कौशल नहीं दिखा पाते हैं, उन्हे संस्था मंच प्रदान करती है। संस्था कला-संगीत एवं साहित्य में अध्यनरत एवं पूर्ण रूप से साहित्य के लिए समर्पित लोगों को उचित मार्गदर्शन भी करती है और संस्था लोगों के सुझाव का भी स्वागत कर उचित करवाई करती है। संस्था समय-समय पर कार्यशाला, प्रतियोगिता एवं कवि सम्मेलन जैसे विभिन्‍न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन की व्यवस्था करती रहती है। जैसे- कवि सम्मेलन, साहित्यिक परिचर्चा, निबंध लेखन एवं अन्य प्रकार के विभिन्‍न प्रतियोगिता आदि। 
 
कवि सम्मेलन में उपस्थित सभी कलाकारों ने एक-से-बढ़कर एक प्रस्तुति दी। मंच आहलादित हुआ सभी ने अपनी रचना का पाठ किया। दर्शकों के द्वारा कवियों ने खूब वाहवाही बटोरी। सभी मंत्र मुग्ध रहे।
 
 
 
 
 
 
काव्यपाठ करने वाले साहित्यकार एवम सम्मानित होने वालों में विवेक कुमार, मुस्कान केशरी, डॉ0 जगदीश शर्मा, अंजनी कुमार पाठक, डॉ0 सोनी, सुधांशु राज, उदय शंकर, सौरभ प्रभात, अनुभव राज, देवेंद्र कुमार, उमेश राज, चांदनी समर, नंद किशोर साह, डॉ० कुमारी अन्‍नु, डॉ० संजय पंकज, डॉ० भावना, डॉ० सुमन मेहरोत्रा, डॉ० मीना कुमारी परिहार, देव व्रत अकेला, सदैव सौरभ, अचानक ईश्वर, सतीश कुमार साथी, सुमन कुमार मिश्र, उषा आंटी, मुन्नी चौधरी, सत्यम कुमार सत्येन, डॉ0 देव व्रत अकेला, डॉ0 कुमार विरत शामिल थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS