ब्रेकिंग न्यूज़
अत्याधुनिक हथियार बरामदगी मामले में कोटवा निवासी कुख्यात कुणाल को आजीवन कारावास, 42 हजार रुपये का अर्थदंड भी मिलाइस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे
बिहार
बेतिया: दिव्यांग दम्पति को मिला एक-एक लाख रूपये का अनुदान राशि
By Deshwani | Publish Date: 7/2/2023 10:28:19 PM
बेतिया: दिव्यांग दम्पति को मिला एक-एक लाख रूपये का अनुदान राशि

◆स्टार्टअप जोन चनपटिया में रोजगार शुरू कर राशि का सदुपयोग करना चाहते हैं दिव्यांग दम्पति

 
◆स्टार्टअप शुरू करने हेतु जिलाधिकारी से मदद की लगायी गुहार
 
◆जिलाधिकारी ने हरसंभव सहयोग करने का महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र को दिया निर्देश
 
बेतिया हृदयानन्द सिंह यादव। मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के अधीन दिव्यांग पति-पत्नी  राजेश शर्मा एवं  चांदनी देवी जिलाधिकारी  कुंदन कुमार से एक-एक लाख रूपये का अनुदान प्राप्त कर आज काफी खुश दिखें तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद दिए। 
 
 
 
 
 
बौनेपन का दिव्यांगता होने के कारण मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का अलग-अलग लाभ पति-पत्नी  राजेश शर्मा एवं चांदनी देवी दोनों को दिया गया।  राजेश शर्मा लौरिया प्रखंड के सिंहपुर सतवरिया पंचायत के निवासी है। 
 
 
 
 
 
जिलाधिकारी द्वारा अनुदान राशि के सदुपयोग के बारे में पूछे जाने पर श्री शर्मा ने बताया कि वे अपने पैरों पर खड़ा होना चाहते हैं। इस कार्य में जिला प्रशासन की मदद की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि राशि का उपयोग चनपटिया स्टार्टअप जोन में रोजगार शुरू कर करना चाहते हैं। उनका घर चनपटिया स्टार्टअप जोन से मात्र 07 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है। 
 
 
 
जिलाधिकारी द्वारा तत्क्षण प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिया गया कि श्री राजेश शर्मा को स्टार्टअप जोन में उद्यम शुरू करने हेतु हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा उक्त दंपति की काफी सराहना की गयी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS