ब्रेकिंग न्यूज़
अत्याधुनिक हथियार बरामदगी मामले में कोटवा निवासी कुख्यात कुणाल को आजीवन कारावास, 42 हजार रुपये का अर्थदंड भी मिलाइस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे
बिहार
सरकारी विद्यालयों के बच्चे पूछने लगे कि मध्यान्ह भोजन कब बनेगा?
By Deshwani | Publish Date: 26/10/2021 9:21:53 PM
सरकारी विद्यालयों के बच्चे पूछने लगे कि मध्यान्ह भोजन कब बनेगा?

गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन से पोषक तत्व तथा विद्यार्थियों में समानता, सहयोग की भावना विकसित।


बेतिया। हृदयानन्द सिंह यादव। वैश्विक आपदा कोरोना महामारी की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सरकारी विद्यालय और विद्यार्थी भी इससे सबसे अधिक व लम्बे समय तक प्रभावित रहें हैं। स्वास्थ्य सुरक्षा करणों से विद्यालय तथा सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए बनने वाला गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन लम्बे समय तक बंद रहे। सरकार ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य, विद्यालय में उनका ठहराव को लिए विद्यालय में मध्यांतर के समय मध्याह्न भोजन की शुरुआत किया। जिसका लाभ विद्यार्थियों की उपस्थिति में दिखता है। सरकारी विद्यालय में दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, समान्य सभी कोटि के गरीब, मध्यम वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं। 




ऐसे परिवार भी हैं जिनके माता-पिता जीविकोपार्जन को सुबह ही घर से निकल जाते हैं। ऐसे में उनके बच्चों को भोजन की समस्या होती है। कुछ बालक-बालिका विद्यालय से दूर घर होने के कारण मध्यांतर में भोजन करने नही जाते। जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। सरकारी विद्यालय में पढ़ने को सभी बच्चों को मध्याह्न भोजन का लाभ मिलता है। एक साथ भोजन करने से उनमें मित्रता, सहयोग, समानता का भाव भी विकसित होता है। वर्तमान में लॉक डाउन के बाद से विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद है। 




ऐसे में विद्यार्थी अब पूछने लगे हैं 'विद्यालय में खाना कब बनेगा ? इस संदर्भ में शिक्षक सुनिल कुमार ने कहा कि मध्याह्न भोजन से सभी बच्चे लाभान्वित होते हैं।कुछ अभिभावक ऐसे भी हैं जो कृषि अथवा जीविकोपार्जन हेतु सुबह ही घर से निकल जाते होंगे ऐसे में उनके बच्चों को भोजन आदि की समस्या होती होगी।कुछ बालक-बालिका विद्यालय से दूर घर होने के कारण मध्यांतर में भोजन करने नही जाते जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों को मध्याह्न भोजन का लाभ मिलता है।एक साथ भोजन करने से उनमें मित्रता,सहयोग,समानता आदि का भाव विकसित होता है।अब स्थिति समान्य की ओर है विभाग को बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए मध्याह्न भोजन पुनः प्रारंभ करने का विचार करना चाहिए
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS