ब्रेकिंग न्यूज़
अत्याधुनिक हथियार बरामदगी मामले में कोटवा निवासी कुख्यात कुणाल को आजीवन कारावास, 42 हजार रुपये का अर्थदंड भी मिलाइस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे
बिहार
पश्चिमी चम्पारण के लौरिया में संदिग्ध परिस्थिति में 13 लोगों की मौत की सूचना, जहरीली शराब पीने की आशंका, कई शराब तस्कर हिरासत में
By Deshwani | Publish Date: 16/7/2021 5:45:56 PM
पश्चिमी चम्पारण के लौरिया में संदिग्ध परिस्थिति में 13 लोगों की मौत की सूचना, जहरीली शराब पीने की आशंका, कई शराब तस्कर हिरासत में

बेतिया। पश्चिम चंपारण में लौरिया प्रखंड के देउरवा व बसवरिया में पिछले दो दिनों से शुरू हुई संदिग्ध मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है। देउरवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में आठ लोगों की मौत हो गई थी। अब इसी प्रखंड के बसवरिया गांव में 5 अन्य लोगों की मौत होने की खबर आई है। आशंका जताई जा रही है कि मौतें जहरीली शराब से हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ही पता चल सकेगा कि इतने लोगों की मौत का असली कारण क्या है।

 

इस तरह मरने वालों का आंकड़ा 13 बताया जा है। हालांकि इतनी मौत का अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। इस बीच बसवरिया गांव में डीएम-एसपी के साथ ही पुलिस-प्रशासन के कई आला अधिकारी कैंप कर रहे हैं। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने देउरवा गांव में हुई मौत के बारे में बताया है कि मृतकों में से छह की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है जबकि दो लोगों की मौत बीमारी से हुई है। मामले में चार शराब तस्करों को हिरासत में लिया गया है, जबकि एक की गिरफ्तारी हुई।

 


वहीं गांव में ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है और पांच लोगों को हिरासत में लेकर की पूछताछ की जा रही है। साथ ही इलाज करा रहे लोगों के बयान पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। गौरतलब है कि गुरुवार तक आठ लोगों की मौत संदिग्ध स्थिति में हो चुकी थी। आनन-फानन में मरे हुए लोगों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। 


ग्रामीणों को कहना है कि मंगलवार शाम में लोगों ने देउरवा में शराब पी थी। उसके कुछ देर बाद ही लोगों को तकलीफ शुरू हो गई। देर रात तक सबकी हालत खराब हो गई। कुछ के आंखों की रोशनी चली गई। मृतक सुरेश साह के साला भरत साह ने बताया कि उनके बहनोई ने मंगलवार को शराब पी और बगही पोखरा बाजार पर मछली बेचने चले गये। यहां तबियत खराब हो गई तो घर से लोगों को बुलवा लिया। उनके साथ घर चले गये। रात में दो बजे आसपास उनको आंख से दिखना बंद हो गया। तकलीफ बढ़ गई। रामनगर के एक निजी क्लीनिक में ले गये। यहां से हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने नहीं देखा। तब जीएमसीएच के लिए चले। लेकिन सिरिसिया गुरवलिया के आसपास बहनोई ने दम तोड़ दिया। बावजूद उन्हें लेकर जीएमसीएच गये, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS