ब्रेकिंग न्यूज़
अत्याधुनिक हथियार बरामदगी मामले में कोटवा निवासी कुख्यात कुणाल को आजीवन कारावास, 42 हजार रुपये का अर्थदंड भी मिलाइस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे
बेतिया
बेतिया इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने कोरोना वायरस से जंग के प्रति लोगों को किया जागरूक
By Deshwani | Publish Date: 21/3/2020 9:41:30 PM
बेतिया इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने कोरोना वायरस से जंग के प्रति लोगों को किया जागरूक

बेतिया देशवाणी पश्चिम चम्पारण जिला भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की बेतिया इकाई ने व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्वच्छता के प्रभाव व लाभ से सभी परिचित हैं। प्राय ऐसा होता है कि जानकारी के बावजूद हमारे व्यवहार व आदत में पूरी तरह शामिल नहीं दिखता है। वर्तमान में सिर्फ भारत देश बल्कि सम्पूर्ण विश्व कोरोना वायरस नामक वैश्विक समस्या से प्रभावित हो जूझ रहा है। व्यक्तिगत, पारिवारिक व सामुदायिक स्वच्छता, संबंधित सावधानी व जागरूकता ही प्रारम्भिक बचाव है। पूरी दुनिया में स्वच्छता व्यवहार को अपनाने की विवशता भी दिख रही है। स्वच्छता हमारे जीवन के सामान्य व्यवहार में दिखना चाहिए।

 
 
उपर्युक्त बातें इंडियन रेड क्रॉस के शताब्दी वर्ष 2020 में रेड क्रॉस परिसर में स्वच्छ भारत अभियान व कोरोना वायरस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जिला सचिव डॉ. जगमोहन कुमार ने कही। इस अभियान में प्रबंध समिति सदस्य सैयद शकील अहमद, आजीवन सदस्य शिव कुमार सिंह, जगदेव प्रसाद, सैयद शहाबुद्दीन अहमद, क्षितिज व्यास, अर्चना कुमारी, अजहर आलम, रेड क्रॉस यूथ क्लब के विकास कुमार, प्रगति कुमारी गुप्ता, मिन्हाज आलम, कहकशाँ नूर, मोनिका कुमारी, सत्या कुमारी, आदित्य मधुकर, अनन्या कुमारी, प्रगति गुप्ता, भुआल कुमार, मजहर आलम, सफदर हुसैन, महेन्द्र चौधरी शामिल हुए। उन्होंने ने पूरे परिसर की सफाई की, स्वयं स्वच्छ रहने एवं दूसरे को जागरूक करने का संकल्प लिया। 
 
 
इन्होंने आम जन को हमेशा साबुन और पानी से हाथ धोने (हाथ धोने की विधि), खाँसते एवं छींकते समय मुँह और नाक को रुमाल या टिश्यू से ढकने, बिना हाथ धोये अपनी आँख, नाक व मुँह को न छूने के साथ ही खाँसी, बुखार या साँस लेने में तकलीफ की परिस्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की अपील की।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS