ब्रेकिंग न्यूज़
इस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात की
बिहार
बिहार के बेगूसराय में एक नया कोरोना संक्रमित मरीज मिला, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 65 हुई
By Deshwani | Publish Date: 13/4/2020 9:54:24 PM
बिहार के बेगूसराय में एक नया कोरोना संक्रमित मरीज मिला, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 65 हुई

पटना। बिहार के बेगूसराय जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले बढ़ कर 65 हो गये हैं. जबकि, इससे संक्रमित मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बेगूसराय में कोरोना संक्रमण का जो एक नया मामला सामने आया है, उसके बारे में खोजबीन की जा रही है. बिहार में कोरोना संक्रमण के अब तक सिवान में सबसे अधिक 29 मामले, मुंगेर में सात, बेगुसराय में छह, पटना एवं गया में पांच-पांच, गोपालगंज में तीन, नालंदा एवं नवादा में दो-दो तथा सारण, लखीसराय एवं भागलपुर में एक-एक मामला सामने आया हैं. गौरतलब है कि ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों आने से अब तक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. मालूम हो कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज की मौत इलाज के दौरान 21 मार्च को पटना एम्स में हो गयी थी. कतर से लौटे कोरोना मरीज के संपर्क में 64 व्यक्ति आये थे. इनमें से 55 लोगों के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे. इनमें से 11 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. बिहार में अब तक 7199 कोरोना संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है. वहीं, कोरोना संक्रमित 26 मरीज ठीक हो गये हैं.

 

 

जानकारी के मुताबिक, बिहार में 13 अप्रैल को सुबह दस बजे तक पटना स्थित आरएमआरआई में 5295 लोगों की जांच की गयी. वहीं, आईजीआईएमएस में 1205, पीएमसीएच में 324 और दरभंगा के डीएमसीएच में 375 मरीजों की जांच की गयी. इनमें पिछले 24 घंटे में कुल 504 लोगों की जांच की गयी. आरएमआरआई में 292, आईजीआईएमएस में 101, दरभंगा के डीएमसीएच में 71 और पीएमसीएच में 40 मरीजों की जांच की गयी. राज्य में अब तक मिले मरीजों में आरएमआरआई में 52 और आईजीआईएमएस में कुल 13 मरीजों में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है. कोरोना वायरस के प्रकोप में बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति लगातार निगरानी कर रही है. साथ ही प्राप्त सूचनाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है. कोरोना महामारी को लेकर आप बिहार सरकार के टॉल फ्री नंबर 104 या आधिकारिक

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS