पर्यावरण जागरूकता के लिए हुआ विशेष आयोजन।
पटना, 22 अप्रैल। दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन ने मंगलवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इसका उद्देश्य था लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हरित सोच को बढ़ावा देना।
कार्यक्रम की अध्यक्षता और नेतृत्व
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने की, जबकि इसका संचालन निदेशक डॉ राकेश दत्त मिश्र की उपस्थिति में हुआ।
पौधारोपण से हुई शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण से की गई, जिसमें बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने उत्साह से भाग लिया। सभी ने मिलकर पेड़ लगाने का संकल्प लिया।
पृथ्वी हमारी मां है – श्री सिन्हा
अपने संबोधन में श्री जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा,
“पृथ्वी हमारी मां के समान है, और उसका संरक्षण हमारा धर्म है। आज ही हमें पर्यावरण बचाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।”
बच्चों के लिए चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता
इस मौके पर संस्था द्वारा स्थानीय स्कूलों में पर्यावरण विषय पर चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता कराई गई। विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त समाज पर चर्चा
कार्यक्रम में “स्वच्छता अभियान और प्लास्टिक मुक्त समाज” विषय पर भी विचार-विमर्श हुआ। लोगों को बताया गया कि प्लास्टिक के दुष्प्रभाव कितने खतरनाक हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है।
संस्था का संकल्प – नियमित आयोजन
संस्था के निदेशक डॉ राकेश दत्त मिश्र ने कहा,
“दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन ने संकल्प लिया है कि पर्यावरण बचाने के लिए आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें जोड़ा जाएगा।”
अन्य वक्ताओं ने भी रखे विचार
कार्यक्रम में सुबोध कुमार, डॉ ऋचा दुबे, प्रेम सागर पाण्डेय ने भी अपने विचार रखे और पर्यावरण संरक्षण की ज़रूरत पर ज़ोर दिया।
उपस्थित प्रमुख लोग
इस कार्यक्रम में डॉ राकेश दत्त मिश्र, सुनीता पाण्डेय, जितेन्द्र कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार, डॉ ऋचा दुबे, प्रेम सागर पाण्डेय, लक्ष्मण पाण्डेय सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
अगर चाहें तो मैं इसका अंग्रेज़ी संस्करण या सोशल मीडिया के लिए छोटा रूप भी बना सकता हूँ।