spot_img
Friday, April 25, 2025
spot_img
HomeBreakingमोतिहारी के हरसिद्धि डायल 112 के ड्राइवर सैफ जवान गांजा तस्करी के...

मोतिहारी के हरसिद्धि डायल 112 के ड्राइवर सैफ जवान गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

-

रक्सौल | अनिल कुमार|



अर्धनिर्मित मकान से बरामद हुआ गांजा

मोतिहारी। हरसिद्धि थाना में 112 नंबर सेवा में तैनात रहे सैफ जवान रामबालक सिंह के रक्सौल में गांधीनगर स्थित अर्धनिर्मित मकान से 8 किलो 664 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। यह बरामदगी रक्सौल और रामगढ़वा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में हुई।

गिरफ़्तार अभियुक्त सैफ जवान रामगढ़वा के बंधुबरवा गॉंव वार्ड 13 के निवासी हैं। वे हरसिद्धि थाने में कार्यरत थे।

रक्सौल डीएसपी धीरेन्द्र कुमार।

संदिग्ध आचरण को लेकर पहले ही हटाया जा चुका था

रामबालक सिंह पहले भारतीय सेना में कार्यरत थे और सेवानिवृत्त होने के बाद डायल 112 सेवा में चालक के रूप में कार्यरत थे। संदिग्ध गतिविधि के कारण उन्हें सेवा से कुछ दिन पूर्व हटा दिया गया था और उन पर निगरानी रखी जा रही थी।


सूचना पर हुई छापेमारी-

एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर रामबालक सिंह पर नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान गांजा की तस्करी की गसूचना मिलने पर रक्सौल और रामगढ़वा पुलिस की टीम ने गांधीनगर स्थित उनके अर्धनिर्मित मकान पर छापा मारा।


दंडाधिकारी की उपस्थिति में कार्रवाई

इस छापेमारी की पूरी प्रक्रिया दंडाधिकारी रवि कुमारी की उपस्थिति में नियमपूर्वक संपन्न कराई गई। मौके पर ही रामबालक सिंह को गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।


प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा-

एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि

अभियुक्त रामबालक सिंह, रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बंधुबरवा गांव वार्ड 13 के निवासी हैं और रक्सौल के गांधी नगर में उन्होंने एक अर्धनिर्मित मकान बनवा रखा था, जहाँ गांजा छिपाकर रखा गया था।


पुलिस टीम में कई अधिकारी शामिल

इस छापेमारी में एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार के साथ रक्सौल इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा, रामगढ़वा थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार, एसआई एकता सागर, एसआई सुमित कुमार, एसआई कुशलेश पांडेय सहित कई पुलिस बल शामिल थे।


फोटो कैप्शन:
गांजा के साथ गिरफ्तार सैफ जवान रामबालक सिंह


Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts