गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
रक्सौल। अनिल कुमार। रक्सौल पुलिस ने सूचना के आधार पर मछली बाजार इलाके में छापेमारी कर एक डिलीवरी बॉय को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक मादक पदार्थ की डिलीवरी देने आया है।
मछली बाजार से पकड़ा गया युवक
इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर मछली बाजार में छापेमारी की गई। वहां एक युवक संदिग्ध अवस्था में मिला। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और तलाशी ली।
तलाशी में मिली स्मैक की पांच पुड़ियाँ
युवक की तलाशी के दौरान उसके पास से सफेद रंग की पांच पुड़ियों में कुल 8 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की गयी। यह मादक पदार्थ काफी खतरनाक और नशे के कारोबार में उपयोगी होता है।
आरोपी ने दी डिलीवरी की जानकारी
पूछताछ में युवक ने बताया कि वह किसी व्यक्ति को स्मैक की डिलीवरी देने आया था। हालांकि, वह किसे देने वाला था, इस संबंध में पुलिस अभी पूछताछ कर रही है।
आरोपी की पहचान
गिरफ्तार युवक की पहचान राहुल यादव के रूप में हुई है, जो पलनवा थाना क्षेत्र के बाघा यादव का पुत्र है।
बढ़ते नशे के कारोबार की चिंता
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मामला रक्सौल में नशे के बढ़ते कारोबार की गंभीरता को दर्शाता है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि राहुल किसी बड़े गिरोह से जुड़ा है या नहीं।
आरोपी को भेजा जाएगा न्यायिक हिरासत में
फिलहाल पुलिस आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया में लगी है। यह कार्रवाई पुलिस के नशा विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
फोटो कैप्शन:
रक्सौल पुलिस की गिरफ्त में डिलीवरी बॉय, जिसके पास से स्मैक बरामद की गई।
Raxaul |Growing Drug Trade in Raxaul: Delivery Boy Caught with Smack