विभिन्न सरकारी कार्यालयों और योजनाओं की जांच
बेतिया। हृदयानंद सिंह यादव।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने नौतन और बैरिया प्रखंड के प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बाल विकास परियोजना कार्यालय और अन्य कार्यान्वित योजनाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
योजनाओं की गुणवत्ता और समयबद्धता पर सख्त निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को तेज गति से और समय पर पूरा किया जाए। कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। अगर किसी योजना में गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो तत्काल जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना को प्राथमिकता
उन्होंने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित पात्र लोगों को शीघ्र लाभ दिया जाए, ताकि जरूरतमंदों को समय पर आवास की सुविधा मिल सके।
राजस्व कार्यों को पारदर्शिता से पूरा करने का आदेश
राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ऑनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन, ई-मापी आदि कार्य पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ संपन्न किए जाएं। लंबित मामलों को अभियान चलाकर जल्द से जल्द निपटाया जाए। भूमिहीन लोगों को ‘अभियान बसेरा-2’ के अंतर्गत लाभ देने का निर्देश दिया गया।
स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही नहीं चलेगी
बैरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि
मरीजों के इलाज में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी सरकारी सुविधाएं मरीजों को समय पर मिलनी चाहिए। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और ड्यूटी रोस्टर का सख्ती से पालन करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया।
पंचायत सरकार भवन के निर्माण की जांच
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंगलपुर गुदरिया में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का भी जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और संवेदक को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। पास के पोखरे के जीर्णोद्धार का भी निर्देश दिया गया।
कई विभागीय अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के अवसर पर अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) कुमार रविन्द्र, विशेष कार्य पदाधिकारी सुजीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता रोचना माद्री, निधि राज, जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय, सहायक उद्यान पदाधिकारी राजू रावत समेत कई स्थानीय पदाधिकारी मौजूद थे।