हृदयानंद सिंह यादव।
सभी कलाकार शीघ्र कराएं पंजीकरण – कला विभाग की अपील
बेतिया, 22 अप्रैल 2025।
बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने राज्य के कलाकारों को डिजिटल पहचान और बेहतर मंच देने के लिए एक नई पहल की है। इसके तहत विभाग ने कलाकार पंजीकरण पोर्टल शुरू किया है।
इस पोर्टल के ज़रिए बिहार और बिहार से बाहर काम कर रहे सभी विधाओं के कलाकार – जैसे संगीत, नाटक, नृत्य, चित्रकला, शिल्प आदि – ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

पंजीकरण से मिलेंगे योजनाओं और मंचों तक अवसर
जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पंजीकरण करने वाले कलाकारों को सरकारी योजनाओं और सांस्कृतिक मंचों का लाभ मिलेगा। उन्होंने ज़िले के सभी कलाकारों से शीघ्र पंजीकरण कराने की अपील की है, ताकि वे सरकार द्वारा संचालित कला कार्यक्रमों में भागीदारी कर सकें।
कैसे करें पंजीकरण
कलाकार https://artistregistration.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर, वहाँ दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं।
पंजीकरण के बाद हर कलाकार को एक यूनिक आईडी (विशिष्ट पहचान संख्या) दी जाएगी।
सहायता के लिए कहां संपर्क करें
यदि किसी कलाकार को पंजीकरण से संबंधित कोई जानकारी या सहायता चाहिए, तो वे अपने जिले के जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।