SHABD,सोनपुर, December 2,
सारण पुलिस ने सोनपुर मेला के दो थिएटरों पर छापेमारी कर 5 नाबालिगों को मुक्त कराया। दो संचालकों पर FIR हुई। SDO ने दोनों थिएटरों के लाइसेंस रद्द कर उन्हें बंद कराया।
02 दिसंबर, सोनपुर (सारण , बिहार) :
सारण पुलिस ने 25 नवंबर को सोनपुर मेला क्षेत्र में संचालित विभिन्न थिएटरों पर छापेमारी कर पाँच नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया था। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को थिएटरों में अवैध गतिविधियों और बाल शोषण के सबूत मिले, जिसके आधार पर दो थिएटर संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस ने इन दोनों थिएटरों को बंद कराने का प्रस्ताव अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) को भेजा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए SDO ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों थिएटरों के लाइसेंस रद्द कर दिए और उन्हें पूरी तरह से बंद करा दिया।
सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोनपुर मेला क्षेत्र सहित किसी भी स्थान पर अवैध गतिविधियों, अनैतिक कृत्यों और बाल शोषण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने यह भी कहा कि भविष्य में भी ऐसी सख्त और सतत कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि मेला क्षेत्र सुरक्षित और अनुशासित बना रहे।
इस स्टोरी फोल्डर में :
बाइट – कुमार आशीष,एसएसपी ,सारण
Caption :
सारण पुलिस ने सोनपुर मेला के दो थिएटरों पर छापेमारी कर 5 नाबालिगों को मुक्त कराया। दो संचालकों पर FIR हुई। SDO ने दोनों थिएटरों के लाइसेंस रद्द कर उन्हें बंद कराया।
SHABD,सोनपुर, December 2,












