Nepal boarder news।मोतिहारी रक्सौल से अनिल कुमार।
केंद्र सरकार की बाल विवाह मुक्त भारत पहल की शुरुआत के साथ, स्थानीय स्तर पर भी जागरूकता के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर, पूर्वी चंपारण के तत्वावधान में इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
प्रयास की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी ने बताया कि रक्सौल अनुमंडल के आदापुर, रक्सौल, और रामगढ़वा प्रखंडों में संचालित स्कूलों और एसएसबी के पदाधिकारियों सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग 15,500 लोगों ने अपने गांव में बाल विवाह रोकने की शपथ ली।
आरती कुमारी ने विश्वास जताया कि इस पहल के सकारात्मक परिणाम भविष्य में देखने को मिलेंगे और 2030 तक बाल विवाह को पूरी तरह समाप्त किया जा सकेगा।
इस अवसर पर विजय कुमार शर्मा, राज गुप्ता, उमेश कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, सुमन पटेल, मो. नायाब आलम, सुमन चौरसिया, उत्तम कुमार घोष, सब इंस्पेक्टर दिव्या शर्मा, प्रदीप काजी, अरविंद द्विवेदी समेत अन्य लोग मौजूद थे।