ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
एक-दूसरे में अपनी छवि देखते हैं नेतन्याहू और मोदी : मणिशंकर
By Deshwani | Publish Date: 17/1/2018 2:13:50 PM
एक-दूसरे में अपनी छवि देखते हैं नेतन्याहू और मोदी : मणिशंकर

नई दिल्ली (हि.स.)। कांग्रेस के निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर ने एक निजी चैनल के लिए लिखे एक ब्लॉग में आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू दोनों एक जैसी विचारधारा आदर्श हिंसा के समर्थक रहे हैं| इसलिए दोनों एक-दूसरे में अपनी छवि देखते हैं।
अय्यर ने लिखा कि बेंजामिन नेतन्याहू और नरेंद्र मोदी दोनों ही सख्त, दक्षिणपंथी और राष्ट्रवादी विचारधारओं के आदर्श हिंसा के समर्थक रहे हैं। दोनों विल्स सिगरेट और फिल्टर्स के विज्ञापन में जैसा होता है, 'एक-दूसरे के लिए बने हैं'। अय्यर ने दोनों नेताओं पर आरोप लगाते हुए लिखा मोदी वीडी सावरकर को और नेतन्याहू व्लादिमिर ज़ीइव जबोतिन्स्की की विचारधारा को मानने वाले हैं। एक साल के अंतराल में दोनों का जन्म हुआ है। नेतन्याहू का जन्म अक्टूबर 1949 में हुआ है जबकि मोदी का जन्म सितंबर 1950 में हुआ है। ये दोनों ही नेता ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो अपने-अपने देशों की आजादी के बाद जन्मे हैं। एक-दूसरे में दोनों को अपनी छवि नजर आती है।
मणिशंकर अय्यर ने ब्लॉग में आरोप लगाया दोनों की ही विचारधारा कुछ ऐसी ही है और दोनों नेता हिंसा आधारित राजनीतिक विचारधारा के समर्थक हैं। मोदी और नेतन्याहू संकीर्ण और विभाजक राष्ट्रवाद के विचार के समर्थक हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS