ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ. जायसवाल ने रक्सौल में एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल का किया उदघाट्न
By Deshwani | Publish Date: 14/11/2019 7:07:24 PM
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ. जायसवाल ने रक्सौल में एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल का किया उदघाट्न

- यह हॉस्पिटल 24×7 घंटे मरीजों के लिए उपलब्ध 

- सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगा ये हॉस्पिटल

रक्सौल।अनिल कुमार। स्थानीय शहर रक्सौल में नव संचालित इस हॉस्पिटल को देख कर आज मन प्रफुल्लित हुआ कि हमारे लोक सभा क्षेत्र में यह एक कृतिमान स्थापित करेगा। उक्त बातें स्थानीय शहर के लक्ष्मीपुर में स्थित एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल के उदघाट्न कार्यक्रम में फीता काटने व दीप प्रज्जवलित करने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ. जायसवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा। 
 
डॉ. जायसवाल ने पूरे हॉस्पिटल का भ्रमण करते हुए हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सुजीत कुमार की काफी सराहना की और संतुष्टि जताया। कार्यक्रम का उदघाट्न डॉ. जायसवाल ने किया, जबकि दीप प्रज्ज्वलन डॉ. जायसवाल के साथ एमएलसी सतीश कुमार, एमएलसी बब्लू गुप्ता, पूर्व मंत्री श्यामबिहारी प्रसाद, पूर्व विधायक पवन जायसवाल व हॉस्पिटल के संचालक राजू गुप्ता, संजय गुप्ता एवं उनके पिता रामाशीष प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। वहीं उक्त अतिथियों के अलावा अन्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह, पूर्व विधायक प्रत्याशी सुरेश यादव, पूर्व विधायक प्रत्याशी प्रमोद सिन्हा व जिला पार्षद इन्द्राशन गुप्ता शामिल थे। 
 
 
संस्था के निदेशक डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि यहाँ पर कैंसर सर्जरी, लैप्रो स्कॉपी, ट्रॉमा, सीटी स्कैन, कार्डियोलॉजी, डायग्नोसिस, एंडोस्कोपी, क्रिटिकल केयर के साथ आईसीयू की व्यवस्था है। गौरतलब है कि इस हॉस्पिटल की स्थापना से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को वरदान साबित होगा। डॉ. सुजीत नेपाल के भरतपुर के मशूहर चिकित्सक रहे हैं। 
 
इस अवसर पर एडमिनिस्ट्रेशन संभाल रहे पवन कुशवाहा व प्रवीण कुमार ने बताया कि यह हॉस्पिटल 24×7 घंटे मरीजों के लिए उपलब्ध है। डॉ. सुजीत के अतिरिक्त यहाँ प्रो. (डॉ.) पीसी माँझी व डॉ. संजय मिश्रा भी उपलब्ध है। नर्स व कंपाउंडर के साथ अन्य कर्मी भी काफी मात्रा में है। हॉस्पिटल की साफ-सफाई की उचित व्यवस्था है। साथ ही मरीजों के सहूलियत के लिए लिफ्ट व्यवस्था व एम्बुलेंस की भी व्यवस्था है। 
मौके पर विधायक प्रत्याशी प्रो. अवधेश सिंह, राकेश गुप्ता, डॉ. अनिल कुमार सिन्हा, राकेश कुशवाहा, प्रेमचंद्र कुशवाहा, अशोक अग्रवाल, भैरव गुप्ता, कृष्णा साह, अरविंद सिंह, अशोक मधुकर, सुनील कुशवाहा, ई. जितेंद्र कुमार, गुड्डू सिंह, ओम ठाकुर, पप्पू गुप्ता, भरत प्रसाद गुप्त व सोमेश्वर कुशवाहा आदि उपस्थित थे।।    
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS