ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिज़नेस
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से राहत के लिए सरकार कर रही है विचारः धर्मेंद्र प्रधान
By Deshwani | Publish Date: 24/5/2018 8:03:04 PM
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से राहत के लिए सरकार कर रही है विचारः धर्मेंद्र प्रधान

भुवनेश्वर। देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए सरकार तत्काल समाधान पर विचार कर रही है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने ओडिशा सरकार से भी अनुरोध किया किया कि वह पेट्रोलियम उत्पादों पर मूल्यवर्द्धित कर (वैट) घटाए।  प्रधान ने भुवनेश्वर में पत्रकारों से बातचीत में कहा, पेट्रोलियम मंत्रालय पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने के लिए पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने के पक्ष में है। लेकिन तब तक के लिए हम किसी तत्काल समाधान पर विचार कर रहे हैं। 

 

उन्होंने कहा, हम निश्चित तौर पर समाधान के लिए कोई रास्ता निकाल लेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले साल अक्तूबर में केंद्र सरकार ने गरीबों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए ईंधन पर दो रुपये प्रति लीटर का उत्पाद शुल्क घटाया था। इस बार केंद्र सरकार लघु एवं दीर्घवधि दोनों तरह के समाधान पर विचार कर रही है। 

 

ज्ञात हो कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम  और  तेल कंपनियों के मनमाने रवैया पर अब सरकार चाबुक चलाने की तैयारी कर रही है। दरअसल, सरकार तेल उत्पादक कंपनी ओएनजीसी पर विंडफॉल टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम में दो रुपए तक की कटौती संभव है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS