ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
मेला देखने जा रहे लोगों को शराबी बाइक चालक ने रौंदा, एक की मौत
By Deshwani | Publish Date: 17/10/2018 5:02:13 PM
मेला देखने जा रहे लोगों को शराबी बाइक चालक ने रौंदा, एक की मौत

पटना। बिहार के छपरा-सीवान मुख्य सड़क मार्ग नशे में धुत्त एक बाइक चालक ने छह लोगों को रौंद डाला। बाइक की चपेट में आए छह लोग एक ही परिवार के थे। इस हादसे में एक महिला की मौत भी हो गई। पुलिस ने बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 

 
मृतका के परिजनों के अनुसार, धनौती निवासी गणेश राम के परिवार के छह सदस्य दरौंदा बाजार पर मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन करने व मेला घूमने जा रहे थे। इसी बीच दरौंदा बाजार के पिपरा मोड़ के समीप अनियंत्रित बाइक ने परिवार के सदस्यों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार भी बुरी तरह से घायल हो गया।
 
घटना की सूचना मिलने पर मेले में गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। एक महिला की गंभीर स्थिति के चलते डॉक्टरों ने उसे सीवान रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही रेणु देवी की मौत हो गई।
 
घायलों में सचिन कुमार, प्रमिला कुमारी, अंजली कुमारी, काजल कुमारी, करिश्मा कुमारी शामिल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS