ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
सिक्योरिटी गार्ड के साथ भेदभाव बरतने के खिलाफ स्वच्छ रक्सौल ने किया धरना प्रदर्शन
By Deshwani | Publish Date: 23/11/2020 9:40:52 PM
सिक्योरिटी गार्ड के साथ भेदभाव बरतने के खिलाफ स्वच्छ रक्सौल ने किया धरना प्रदर्शन

रक्सौल। अनिल कुमार। इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट में कार्यरत सिक्युरिटी गार्ड के साथ आईसीपी और लाईन प्रबंधन द्वारा भेदभाव बरतने के खिलाफ स्वच्छ रक्सौल द्वारा आईसीपी गेट पर धरना प्रर्दशन किया गया। आईसीपी में कार्यरत सुरक्षागार्ड के साथ हो रहे सौतेला व्यवहार और इससे निजात दिलाने के माँगो को लेकर स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रंजीत सिह के नेतृत्व में आईसीपी गेट पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया। इस बाबत रणजीत सिंह एवं सिक्युरिटी गार्डो ने बताया कि आईसीपी बनाने के समय से ही आईसीपी  मे सिक्युरिटी गार्ड का कार्य करते आ रहे थे। 




लेकिन जब से लाइन सिक्योरिटी के द्वारा 2018 से सुरक्षा कर्मियों को ठेका के माध्यम से रखा गया तब से ही सुरक्षा कर्मियों के साथ भेद भाव बरता जा रहा है और इन्हें लगातार प्रताड़ित कर अन्य सुरक्षा कर्मियों को रखा जाता है। बहाली से पूर्व इनसे 5 से 10000 रुपया लिया जाता हैं। जो अवैध हैं। और इन्हें निकालने का उद्देश्य मात्र वसूली हैं। 




गार्ड गुनाहगार है तो सजा के अधिकारी है अन्यथा लाइन सिक्योरिटी के अधिकारी निकालने का वजह सार्वजनिक करें । समस्या का समाधान नहीं होता है तो 11 दिसम्बर 2020 को आईसीपी में जाने वाले सभी गाडियो का चक्का जाम कर दिया जाएगा।  धरना में उपस्थित सुरक्षाकर्मी करण कुमार, सुखदेव प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, हेमराज वर्मा, बिहारी महतों, महेश महतों, गंगा महतों, भगत महतों, सत्येन्द्र पटेल, गंगा पटेल, बिंदा राम, संतोष गुप्ता, मनीर आलम, भूषण दास, जितेन्द्र पण्डित, कुंदन पण्डित, राम प्रसाद, राम अवध प्रसाद, मनोज कुमार, राम नाथ प्रसाद,  फिरोज आलम आदि मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS