ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
बिहार
समस्तीपुर में एक युवक की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम, की आगजनी
By Deshwani | Publish Date: 25/5/2020 8:02:27 PM
समस्तीपुर में एक युवक की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम, की आगजनी

समस्तीपुर उमेश काश्यप समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग स्थित गोस्वामी मठ से रविवार की देर रात एक युवक की गिरफ्तारी के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी।   

 
 
 
सोमवार की सुबह गांव स्थित डीहवारणी  स्थान के समीप एनएच 322 को जमकर आवागमन ठप कर दिया। इस दौरान जाम कर्ताओं ने सड़क को बांस - बल्ली से घेर दिया तथा टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करने लगे। आक्रोशित लोगों का कहना था कि रविवार की देर रात सदर डीएसपी के नेतृत्व में पांच थाने की पुलिस ने गांव निवासी सरोज गिरि  के जेष्ठ पुत्र निलेंद्र गिरि को उसके घर से बेवजह गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तारी का विरोध करने पर पुलिस ने घर के बुजुर्ग लोगों से बदसलूकी तथा मारपीट भी की।  
 
 
 
इतना ही नहीं पुलिस ने उक्त युवक के घर में तोड़फोड़ करते हुए 10 हजार की नकदी , तीन मोबाइल, एटीएम सहित जमीन के कुछ कागजात भी लेकर चले गए।  सोमवार की सुबह सड़क जाम के दो घंटे बाद बीडीओ गंगासागर सिंह सरायरंजन थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी , मुसरीघरारी थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक कुमार कीर्ति, के अलावा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की पहल पर सड़क जाम हटाया गया।  अधिकारियों ने पीडि़त परिवार को आश्वासन दिया कि कोई दो परिजन गिरफ्तार युवक से मिलकर बात कर सकते हैं । साथ ही पीडि़त परिवार को उचित न्याय मिलेगा। वहीं पुलिस पर लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS