ब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाटबिहार:10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द,नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें रहेंगी प्रभावितप्रधानमंत्री ने मिजोरम के निवासियों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी
राष्ट्रीय
दिल्ली के एम्स अस्पताल में भीषण आग, देर रात पाई गई काबू, कोई हताहत नहीं
By Deshwani | Publish Date: 17/8/2019 11:00:00 PM
दिल्ली के एम्स अस्पताल में भीषण आग, देर रात पाई गई काबू, कोई हताहत नहीं

 दिल्ली के एम्स अस्पताल में भीषण आग, देर रात पाई गई काबू, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली।

दिल्ली के सबसे बड़े एम्स अस्पताल में शनिवार शाम करीब पौने पांच बजे शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग पर काबू करने के लिए 60 दमकलों की सहायता ली गई है। फिलहाल करीब 6 घंटे बाद आग पर काबू पाई जा सकी है। किसी भी मरीज के आग से झुलसने की खबर नहीं है। दिल्ली फायर सर्विस के पदाधिकारी के मुताबिक आग पर देर रात काबू पाई जा चुकी है। फिलहाल कुलिंग अपरेशन चल रहा है। बताया जा रहा है कि आग पहले दूसरी मंजिल पर लगी और देखते ही देखते तीसरी, चौथी और पांचवी मंजिल तक पहुंच गई।

 इससे मरीजों और उनके तीमारदारों में दहशत मच गई। लोग अपने मरीजों को लेकर भागने लगे, जिसे जहां से रास्ता मिला वो उधर से जाने की कोशिश करने लगा।  शुरुआत में इमारत से धुआं निकलना शुरू हुआ। फिर आग की लपटें ऊंची-ऊंची उठनी शुरू हो गईं।  इस बीच किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर एबी वार्ड शिफ्ट किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ,निदेशक समेत कई बड़े अधिकारी एम्स में मौजूद हैं। निदेशक के दफ्तर में इस मामले पर बैठक चल रही है।

एम्स के टीचिंग ब्लॉक में लगी आग से मरीजों का सांस लेना मुश्किल हो गया। यहां तक कि तीमारदार से लेकर डॉक्टरों को आग के धुएं से सांस लेने में मुश्किल हुई। मरीज से लेकर तीमारदार धुएं के कारण खांसते हुए नजर आए। कुछ को धुएं से आंखों में जलन होने लगी। इसी बीच मरीजों को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने का काम जारी थी। इमारत से धुआं रूक नहीं रहा था। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS