ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
खेल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने चौथे टी-20 में वेस्टइंडीज को 5 रन से हराया
By Deshwani | Publish Date: 18/11/2019 5:28:07 PM
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने चौथे टी-20 में वेस्टइंडीज को 5 रन से हराया

गुयाना। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्षा से बाधित चौथे टी-20 में वेस्टइंडीज को पांच रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली। बारिश के कारण इस मैच को 9-9 ओवर का किया गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ ओवर में सात विकेट खोकर 50 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 9 ओवर में पांच विकेट पर 45 रन ही बना सकी।  

 
51 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने काफी धीमी शुरूआत की और तीसरे ओवर तक टीम केवल 10 रन ही बना सकी थी।  10 रनों के स्कोर पर दीप्ति शर्मा ने चेडियन नेशन (03) को बोल्ड कर भारत को विंडीज की शुरूआत बिगाड़ दी। इस झटके के बाद की टीम रनों के लिए संघर्ष करती रही और टीम 9 ओवरों में 5 विकेट पर 45 रन ही बना सकी।
 
विंडीज के लिए हेलन मैथ्यूज और चिनले हेनरी ने 11-11 रनों का योगदान दिया। नताशा मैक्लीन ने 10 रनों का योगदान दिया। तमाम कोशिशों के बाद भी टीम लक्ष्य हासिल करने से चूक गई।भारत के लिए अनुजा पाटिल ने दो रन लिए। दीप्ती शर्मा और राधा यादव ने एक-एक विकेट लिया।
 
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने सबसे ज्यादा 10 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने सात, जेम्मिाह रोड्रिगेज ने छह, वेदा कृष्णमूर्ति ने पांच, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने छह, तानिया भाटिया ने आठ रनों का योगदान दिया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS